scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा: फर्जी एक्सचेंज मामले में यूपी एटीएस को मास्टरमाइंड गौरव की तालाश, दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को चलाने वाला मास्टरमाइंड अब भी यूपी एटीएस की पकड़ से बाहर है. यूपी एटीएस की कई टीमें मास्टरमाइंड गौरव की तलाश में दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement
X
अभय और शम्स ताहिर
अभय और शम्स ताहिर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेलीफोन एक्सचेंज का हुआ था भंडाफोड़
  • पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश
  • दिल्ली-NCR में मार रही छापे

यूपी एटीएस ने नॉलेज पार्क इलाके के नोएडा सेक्टर-153 में एनपीएक्स मॉल में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का बड़ा खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था लेकिन इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को चलाने वाला मास्टरमाइंड अब भी यूपी एटीएस की पकड़ से बाहर है. यूपी एटीएस की कई टीमें मास्टरमाइंड गौरव की तलाश में दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में छापेमारी कर रही हैं.

Advertisement

अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के ज़रिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के मामले में अब तक की पड़ताल में पता चला है कि आरोपी गौरव ने ही अभय व शम्स ताहिर को फर्जीवाड़े की पूरी योजना की जानकारी देकर अपने साथ शामिल किया था.गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन लोगों ने जून 2021 में ही एक्सचेंज खोला था. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए अभय मिश्रा को फरार आरोपी गौरव ने ही लखनऊ में हुई मुलाकात के दौरान फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज के संबंध में जानकारी दी थी. अभय मिश्रा ने अपने साथी और मार्केटिंग की नौकरी करने वाले शम्स ताहिर खान को इसके बारे में जानकारी दी. इसके बाद दोनों अवैध एक्सचेंज के कारोबार में शामिल हो गए. 

यूपी एटीएस को जांच में पता चला है कि गौरव के पहचान पत्र के आधार पर फर्जी एक्सचेंज चलाने वाली कंपनी के लिए ऑफिस को किराए पर लिया गया था. एग्रीमेंट भी गौरव के नाम पर किया गया. यूपी एटीएस को इस बात की उम्मीद है कि गौरव की गिरफ्तारी के बाद इस नेटवर्क से जुड़े हुए और भी कई बड़े जालसाज़ों का खुलासा किया जा सकेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement