यूपी में आजम खान र सपा सरकार के बीच बढ़ रही दूरियों को एक बार फिर बल मिला है. ताजा मामले में नगर विकास मंत्री आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा ने यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष का पद ठुकरा दिया है. डॉ. फातिमा ने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.
गौरतलब है कि डॉ. फातिमा को अध्यक्ष बनाने के लिए अखिलेश यादव सरकार ने इस पद पर पहले से कार्यरत डॉ. शमशाद अली को हटा दिया है. डॉ. तजीन फातिमा को अध्यक्ष बनाने का आदेश चार दिन पहले ही जारी किया गया. आजम की पत्नी रामपुर में दो डिग्री कॉलेजों में प्रोफेसर रह चुकी हैं.
इससे पूर्व बीएसपी शासन में डॉ. फातिमा का तबादला बदायूं कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. डॉ. फातिमा ने निजी कारणों के कारण कार्यभार संभालने से इनकार करते हुए नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया है. वहीं, उन्होंने इस किसी भी तरह की अफवाहों को खारिज किया है.