scorecardresearch
 

आजम खान की जेल में मनेगी ईद, SC में जमानत याचिका पर आज नहीं हो सकी सुनवाई

सपा नेता आजम खान की ओर से जमानत पर शीघ्र फैसला सुनाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जबकि कल यानी 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जाना है.

Advertisement
X
सपा नेता आजम खान. (File Photo)
सपा नेता आजम खान. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम को सिर्फ एक केस में जमानत मिलना बाकी
  • आजम पर 72 केस, 71 में कोर्ट से जमानत मिली

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की ईद इस साल भी जेल की सलाखों के पीछे ही मनेगी. आजम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. इसमें जमानत पर जल्द फैसला सुनाने की मांग की गई थी. इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में आजम को जेल में ही ईद मनानी पड़ेगी.

Advertisement

आजम 26 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं. उनको कोर्ट से अब तक 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है. सिर्फ एक केस शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. ऐसे में आजम खान की जेल रिहाई का रास्ता साफ नहीं हो सका है. सरकार ने इस मामले में सबूत पेश करने के लिए कोर्ट से वक्त मांगा है. 

कल ईद का त्योहार

बीते दिनों आजम की ओर से जमानत पर शीघ्र फैसला सुनाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जबकि कल यानी 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जाना है. ऐसे में आजम इस साल भी ईद का त्योहार परिवार और समर्थकों के साथ नहीं मना पाएंगे. 

Advertisement

आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट से ये मांग की थी...

बता दें कि आजम की जमानत पर पिछले साल चार दिसंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. सुप्रीम कोर्ट में आजम की अर्जी थी कि पांच महीने हो गए. शीघ्र फैसला सुनाया जाए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखे जाने के ठीक पांच महीने बाद चार मई को फैसला सुनाने की तारीख तय कर रखी है. तीन मई को ईद है. अगले दिन फैसला आने की उम्मीद है. 

याचिका पर सुनवाई से पहले मामला पास ओवर हुआ

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की डबल बेंच के सामने मामला सूचीबद्ध था. आजम खान की याचिका आज सुबह सुनवाई के लिए आई तो मामला पास ओवर हो गया. फिर बेंच उठने तक मामला सुनवाई के लिए आ ही नहीं पाया.

 

Advertisement
Advertisement