उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (UP Azamgarh) में बरदह थाना अंतर्गत नर्वे गांव में मिट्टी के कच्चे मकान को गिराने में एक दीवार ढह गई. इसमें 4 मजदूर दब गए. हादसा होते ही गांव में कोहराम मच गया. आनन फानन में जेसीबी की मदद से सभी मजदूरों को निकाला गया. मजदूरों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय थाने की फोर्स, फायर ब्रिगेड सहित सीओ लालगंज मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार, यूपी के आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव में कच्चे मकान को गिराया जा रहा था. इसी दौरान काम कर रहे 4 मजदूरों पर कच्ची दीवार गिर गई. इस दीवार के गिरने से लगभग 5 फीट तक मिट्टी 4 मजदूरों के ऊपर गिर गई. दीवार गिरते ही चीख पुकार मच गई.
घंटों की मशक्कत के बाद मजदूरों को निकाला जा सका
मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लोगों ने प्रयास शुरू कर दिए. इसी बीच गांव में जेसीबी के सहारे मिट्टी को हटाने का काम शुरू कर किया गया. घंटों की मशक्कत के बाद कर्म देव, सुरेश और शिवकुमार को बाहर निकाला गया. सबसे नीचे दबे 38 वर्षीय सरोज पुत्र लालचंद को 2 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका.
सैकड़ों की संख्या में जमा हो गए लोग
स्थानीय लोग मजदूरों को लेकर उपचार के लिए लालगंज और मार्टिनगंज ब्लॉक पर पहुंचे, जहां मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. मिट्टी के नीचे दबे होने के कारण मजदूर सहमे हुए हैं. वहीं लालगंज में इलाज के दौरान कर्म देव की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे. इस घटना को लेकर इलाके में कोहराम मचा है. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.