उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गाड़ी खड़ी करने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बात इतनी बढ़ गई कि नेता और पुलिस अधिकारी एक-दूसरे को देखने और दिखाने तक की बातें करने लगे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आजमगढ़ में 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस को बनाया गया था, जहां पर कैबिनेट मंत्री की गाड़ियों के साथ जिले के बीजेपी नेताओं और क्षेत्रीय महामंत्री की गाड़ियां खड़ी थी. इसको लेकर ही विवाद हुआ.
ड्यूटी पर तैनात सीओ सगड़ी राजेश कुमार ने बीजेपी नेताओं द्वारा गाड़ियां खड़ी करने पर आपत्ति जताई. सीओ राजेश कुमार, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बहस कर उन्हें जलील करने लगे, जिसकी सूचना मिलते ही मीटिंग में बैठे सभी नेता गेट पर आ गए और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी से नोकझोक कर बैठे.
बाद यहां तक पहुंच गई कि बीजेपी नेता और सीओ एक-दूसरे को देखने और दिखाने तक की बातें करने लगे. बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगे, ऐसे अधिकारियों के वजह से सरकार की छवि धूमिल होती है, हाल ही में इस अधिकारी (सीओ) के प्रति कई तरह की शिकायतें मिली हैं.
बीजेपी के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद और पुलिस अधिकारी से नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, जब यह घटना हुई तब कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई बयान नहीं दिया.