scorecardresearch
 

UP: आईएसआईएस आतंकी सबाउद्दीन की पुलिस कस्टडी बढ़ी, आजमगढ़ में हुआ था गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से गिरफ्तार किए गए ISIS आतंकी सबाउद्दीन आजमी की पुलिस कस्टडी बढ़ गई है. यहां की एक स्थानीय अदालत ने आजमी की रिमांड को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. अब तक की पूछताछ में पुलिस को उससे कई जानकारियां मिली हैं. अब उससे एक नए सिरे से पूछताछ की जाएगी.

Advertisement
X
सबाउद्दीन आजमी (File Photo)
सबाउद्दीन आजमी (File Photo)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कई नेताओं के बारे में जानकारी जुटा रहे ISIS के एक संदिग्ध आतंकी को हाल में गिरफ्तार किया गया था. अब उत्तर प्रदेश की स्थानीय कोर्ट ने उसकी पुलिस रिमांड 5 दिन के लिए और बढ़ा दी है. सबाउद्दीन आजमी नाम से पहचाने गए इस संदिग्ध आतंकी को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया था.
 
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि एटीएस को सबाउद्दीन आजमी से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी और सबूत मिले हैं. वहीं एफएसएल ने सबाउद्दीन आजमी की फोन कॉल डिटेल्स और बाकी डेटा रिपोर्ट भी एटीएस को सौंपी है. बढ़ी हुई पुलिस कस्टडी के दौरान एटीएस सबाउद्दीन इन्हीं सब जानकारियों के आधार पर नए सिरे से पूछताछ करेगी. वहीं उसके नेटवर्क के बारे में भी पता लगाने की कोशिश रहेगी.

Advertisement

यूपी के आजमगढ़ से गिरफ्तार ISIS के संदिग्ध आतंकी से अब तक हुई पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. सबाउद्दीन आजमी आजमगढ़ के आमिलो इलाके से सभासद का चुनाव लड़ चुका है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का सक्रिय सदस्य था और लगातार रैलियों में शामिल होता था. सबाउद्दीन ने RSS के नेताओं को टारगेट करने के लिए RSS के नाम से एक WhatsGroup बनाया हुआ था, जिसमें वह लगातार RSS के नेताओं को जोड़ रहा था. उसका मकसद RSS के नेताओं के बारे में हर मुमकिन जानकारियां जुटाना था. 

पुलिस ने सबाउद्दीन के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को सीज किया था. इस पर मिले एक टेलीग्राम चैट ग्रुप में नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उसके बारे में उर्दू और इंग्लिश में एक पोस्टर शेयर किया गया था. इसमें उसे टारगेट करने की बात भी लिखी गई थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement