scorecardresearch
 

UP: परिवार संग मथुरा पहुंची साइना नेहवाल, बांके बिहारी के किए दर्शन

साइना मथुरा पहुंचकर काफी खुश हुईं. श्री कृष्ण की नगरी में आकर भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थलों को देखने की उन्हें बहुत जिज्ञासा थी. उन्होंने कहा है कि मैं समय निकालकर निश्चित तौर पर आऊंगी और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से जुड़े हुए दिव्य स्थलों का दर्शन कर अपने को धन्य  बनाऊंगी.

Advertisement
X
मथुरा पहुंची साइना नेहवाल.
मथुरा पहुंची साइना नेहवाल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पति पी कश्यप भी साइना के साथ पहुंचे
  • परिवार संग साइना ने किए बांके बिहारी के दर्शन

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल सोमवार को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन किए. साइना यहां अपने परिवार के साथ पहुंची थीं.  ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के बाद साइना नेहवाल खुश नजर आईं. अपने परिवार के साथ भगवान श्री कृष्ण की नगरी में पहुंची साइना नेहवा मीडिया से दूरी बनाती नजर आईं.

Advertisement

बांके बिहारी मंदिर के सेवायत रोहित गोस्वामी ने दर्शन कराने के बाद साइना नेहवाल को ठाकुर बांके बिहारी का प्रसाद व अंग वस्त्र भेंट किया.पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा दर्शन के दौरान साइना के साथ थे. उन्होंने बताया कि वह लगभग 20 मिनट मंदिर में रहीं.


साइना मथुरा पहुंचकर काफी खुश हुईं. श्री कृष्ण की नगरी में आकर भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थलों को देखने की उन्हें बहुत जिज्ञासा थी. उन्होंने कहा है कि मैं समय निकालकर निश्चित तौर पर आऊंगी और भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से जुड़े हुए दिव्य स्थलों का दर्शन कर अपने को धन्य  बनाऊंगी. उनके साथ उनके पति पी कश्यप भी थे.कश्यप अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement