उत्तर प्रदेश के बांदा (UP Banda) जिले में शनिवार को एक तेज गति से जा रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे. वहीं घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना: झोपड़ी से कार टकराने से 4 महिलाओं की मौत, मामले में पिता समेत 3 नाबालिग गिरफ्तार
एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने इस हादसे के बारे में बताया कि एक ट्रक कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुनिहा पुरवा में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ा था. इस मार्ग पर एक कार चित्रकूट की ओर से आ रही थी. इसी दौरान कार चालक का कार से नियंत्रण खो गया. कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 2 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
आसपास के लोगों ने देखा तो आनन फानन में बचाव कार्य के लिए पहुंचे. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इस बारे में बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का इलाज चल रहा है, उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं.