scorecardresearch
 

UP: मंदिर परिसर में उगे गेहूं की फसल बेचने गए पुजारी से मांगा श्री राम का आधार कार्ड, विवाद में घिरे SDM

बांदा जिले में राम जानकी मंदिर के एक पुजारी ने कथित तौर पर प्रशासन पर भगवान श्रीराम का आधार कार्ड मांगने का आरोप लगाया है. विवादों में आए एसडीएम का कहना है कि उन्होंने सरकार की क्रय नीति का हवाला देते हुए सरकारी क्रय केंद्र में फसल न खरीदे जाने संबंधी असमर्थता जताई.

Advertisement
X
बांदा के मंदिर के एक पुजारी का अधिकारी पर भगवान राम का आधार कार्ड मांगने का आरोप
बांदा के मंदिर के एक पुजारी का अधिकारी पर भगवान राम का आधार कार्ड मांगने का आरोप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुजारी ने भगवान का आधार कार्ड मांगने का आरोप लगाया
  • आधार कार्ड न दिखा पाने पर खरीद का सत्यापन रद्द किया
  • मैंने तो सरकार की क्रय नीति का हवाला दिया थाः SDM

रामराज्य वाले उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीराम से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बांदा जिले में राम जानकी मंदिर के एक पुजारी ने कथित तौर पर प्रशासन पर भगवान श्रीराम का आधार कार्ड मांगने का आरोप लगाया है. पुजारी के मुताबिक अतर्रा एसडीएम सौरभ शुक्ला ने मंदिर परिसर में लगी गेहूं की तैयार फसल को सरकारी क्रय केंद्र में बेचने के लिए श्रीराम का आधार कार्ड मांगा था. जिसे न दिखा पाने पर ई-पोर्टल से गेहूं खरीद का सत्यापन रद्द करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

अतर्रा तहसील के खुरहंड गांव में 40 बीघा जमीन की रजिस्ट्री राम जानकी मंदिर के नाम दर्ज है जिसमें बतौर संरक्षक पुजारी रामकुमार दास सारे काम देखते हैं. फसल बेचकर जो पैसे आते हैं उसी से मंदिर के सालभर के सारे खर्चे पूरे किए जाते हैं. लेकिन अब मंदिर के पुजारी रामकुमार दास परेशान हैं कि आखिर वह आधार कार्ड के लिए खेत के मालिक यानी भगवान श्रीराम के फिंगर प्रिंट वगैरह सब कैसे करवाएं.

मंदिर परिसर में उगे
सरकारी खरीद के लिए आवेदन भी किया

इस प्रकरण पर अतर्रा एसडीएम (उपजिलाधिकारी) सौरभ शुक्ला का कहना है कि उन्होंने सरकार की क्रय नीति का हवाला देते हुए सरकारी क्रय केंद्र में फसल न खरीदे जाने संबंधी असमर्थता जताई थी. भगवान का आधार कार्ड लाने वाली बात कहां से आई, यह पुजारी ही बता सकते हैं.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना वैक्सीन पर लगेगी 5% GST, निजी अस्पतालों के लिए रेट तय, सबसे महंगी कोवैक्सीन

Advertisement

लेकिन तुरंत ही पुजारी के आधार कार्ड वाले बयान को एक तरह से संभालते हुए SDM शुक्ला ने कहा कि हो सकता है मैंने आधार कार्ड लाने वाली बात किसी और संदर्भ में कही हो.

सरकार की डिजिटल क्रय नीति के कारण भले ही सरकारी खरीद केंद्र में गेहूं की बिक्री संभव न हो लेकिन भगवान श्रीराम का आधार कार्ड मांगा जाना लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लोग भी चटकारे लेते हुए कह रहे हैं कि यूपी के रामराज में कानून सबके लिए बराबर है वह फिर भले ही खुद भगवान श्रीराम ही क्यों न हों.

 

Advertisement
Advertisement