उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (UP Banda) में एक युवक को फेसबुक का प्यार महंगा पड़ गया. युवक का फेसबुक के जरिये त्रिपुरा के अगरतला की लड़की से संपर्क हो गया था. दोनों के बीच 5 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चला. दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने शादी कर ली. शादी के 15 दिन बाद लड़की ससुराल से अचानक मौका पाकर रफूचक्कर हो गई.
इसके बाद युवक ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया. परिजन ने युवक को जब सुबह फंदे पर लटकते देखा तो उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला अतर्रा थाना के चौक बाजार का है. मृतक के परिजन ने बताया कि युवक का फेसबुक के जरिये त्रिपुरा की एक लड़की से संपर्क होने के बाद 5 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चला. इसी साल फरवरी में दोनों ने शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 15 दिन बाद लड़की मौका पाकर रफूचक्कर हो गई. इसके बाद युवक डिप्रेशन में रहने लगा. वह बाहर से देर रात तक घर आता था. काफी समझाने के बावजूद टेंशन में रहता था. उसी अवसाद में 4 महीने बाद बुधवार को सुसाइड कर लिया. तीन भाइयों में सबसे छोटा आनंदराज मोबाइल की दुकान चलाता था.
यह भी पढ़ें: लव, सेक्स और धोखा: FB पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब फरार है इस मंत्री का दबंग बेटा
इस मामले में SP अभिनंदन ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक युवक ने सुसाइड किया है. तत्काल हम सभी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच की जा रही है. फेसबुक से प्यार, शादी और लड़की चली जाने के सवाल पर एसपी ने कहा कि इस बात को लेकर परिजन से बात की जा रही है. सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जाएगी.