scorecardresearch
 

बरेली: ड्राइवर को आई झपकी, एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 7 लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक एंबुलेंस मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकराने के बाद कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में एंबुलेंस में सवार सात लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ.

Advertisement
X
बरेली में एंबुलेंस का एक्सीडेंट
बरेली में एंबुलेंस का एक्सीडेंट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मरने वालों में 4 पुरुष और 3 महिलाएं
  • पीलीभीत के रहने वाले हैं सभी मृतक

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. एंबुलेंस ड्राइवर को नींद आने की वजह से हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि राममूर्ति अस्पताल की एंबुलेंस मंगलवार सुबह डिवाइडर से टकरा गई. एंबुलेंस दिल्ली से बरेली के लिए आ रही थी. हादसे में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई. घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की है.

Advertisement

अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही कंटेनर से टकरा गई. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं. सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतकों के शवों को कब्जे में लिया जा रहा है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस दिल्ली से आ रही थी, जिसमें छह लोग बैठे थे, जो पीलीभीत के रहने वाले हैं. ये लोग दिल्ली से चेकअप करा लौट रहे थे. 30 तारीख को इनकी अपॉइंटमेंट थी. ये एम्बुलेंस दिल्ली से आते समय डिवाइडर पार करके सामने से आ रहे केन्टर से जा टकराई.

एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक, गाड़ी में बैठे सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में मरने वालों की पहचान करके इनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. मरने वाले में छह लोग पीलीभीत के रहने के रहने वाले हैं जबकि एम्बुलेंस का ड्राइवर बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement