उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां बदमाशों के सफाए की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ बरेली में एक प्रिंसिपल की घर में घुसकर हत्या कर दी गई.
प्रिंसिपल की हत्या के बाद बदमाश घर में मौजूद जेवरात भी ले गए. इसके अलावा नकदी भी लेकर चंपत हो गए.
ये घटना बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र की है. रविवार रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवा नगला इलाके में करीब ढाई बजे एक मकान की छत का दरवाजा खोलकर बदमाश घर में दाखिल हुए. बदमाशों ने घर में सो रहे सुभाष चन्द्र (45 साल) और उनकी पत्नी शालिनी (40 साल) पर लोहे की सरिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने बताया, 'बदमाश दोनों को मरा हुआ समझकर छोड़ गए. बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़ा और उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवरात समेत 50 हजार रुपये नकदी लेकर फरार हो गए'.
पुलिस के मुताबिक, जब बदमाश चोरी कर घर से फरार हो गए तो सवा तीन बजे के आसपास शालिनी को होश आया. इसके बाद उन्होंने अपने भाई को फोन कर घटना की सूचना दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया.
सुभाष चन्द्र जिले के एक थमिक स्कूल के प्रिंसिपल थे. वहीं उनकी पत्नी प्राथमिक स्कूल में टीचर हैं. फिलहाल, शालिनी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने जांच टीम बनाकर लुटरों की तलाश शुरू कर दी है.