250 रुपये के मोमोज एक किराना व्यापारी को काफी महंगे पड़ गए. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किराना व्यापारी ने 250 रुपये के मोमोज ऑनलाइन मंगाए थे, जो खराब निकले और उन्हीं मोमोज के 250 रुपये की वापसी के चक्कर किराना व्यापारी के खाते से 70 हजार रुपये की ठगी हो गई. पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.
दरअसल, बरेली के थाना इज्जत नगर के संजय नगर में रहने वाले किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य ने ऑनलाइन 250 रुपये के मोमोज का आर्डर किया. आशीष के घर पर जब मोमोज का ऑर्डर पहुंचा तो उसकी क्वॉलिटी अच्छी नहीं थी, इसके बाद आशीष ने मोमोज की ऑनलाइन ही शिकायत कर पैसे वापस करने की मांग की.
किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य ने बताया कि जब उसके घर मोमोज का आर्डर पहुंचा तो उसने खोलकर देखा तो वह खराब थे, उसने ऑनलाइन मोमोज भेजने वाली कंपनी को शिकायत कर अपने 250 रुपये वापस करने की मांग की, खराब मोमोज की कंप्लेंट करने के काफी देर बाद तक कंपनी की तरफ से रिस्पांस नहीं आया.
इसके बाद व्यापारी ने गूगल से ऑनलाइन खाना भेजने वाली कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकाल कर उस पर कॉल किया. उस वक्त तो कॉल कट गई और उसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को खाना भेजने वाली कंपनी का कस्टमर केयर अधिकारी बताते हुए उनकी मदद करने की बात कही.
इसके बाद आशीष कुमार आर्य ने कॉल करने वाले को कस्टमर केयर अधिकारी समझकर उससे अपने मोमोज के 250 रुपये वापस करने की मांग की. कस्टमर केयर अधिकारी बन कर बात कर रहे साइबर ठग ने किराना व्यापारी आशीष कुमार को अपनी बातों में फंसा कर उनके साथ 70 हजार रुपये की ठगी कर डाली.
किराना व्यापारी आशीष कुमार आर्य जिससे कस्टमर केयर अधिकारी समझ कर बात कर रहा था वह एक साइबर ठग था और उसने आशीष कुमार आर्य के मोमोज के 250 रुपये वापस कराने का लालच देकर उनके बैंक खाते से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली. इसके बाद आशीष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
(रिपोर्ट- कृष्णा राज)