scorecardresearch
 

Vaccine News: वैक्सीनेशन में उत्तर प्रदेश बना नंबर वन, अब तक लगी 3.58 करोड़ डोज

अन्य सभी राज्यों को पिछाड़ते हुए योगी सरकार (Yogi Government) अब तक 3.58 करोड़ वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगा चुकी है. इस तरह यूपी वैक्सीनेशन में नंबर एक राज्य बन गया है.

Advertisement
X
कोरोना वैक्सीनेशन
कोरोना वैक्सीनेशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
  • महाराष्ट्र का रिकॉर्ड तोड़ा
  • आज भी लगाई गईं पांच लाख से ज्यादा वैक्सीन

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के खिलाफ देशभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान जारी है. इस बीच, उत्तर प्रदेश (UP) ने सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अन्य सभी राज्यों को पिछाड़ते हुए योगी सरकार अब तक 3.58 करोड़ वैक्सीन की डोज लगा चुकी है. इस तरह यूपी वैक्सीनेशन में नंबर एक राज्य बन गया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को महाराष्ट्र को पिछाड़ते हुए सर्वाधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले महाराष्ट्र में कुल सबसे ज्यादा टीका लगाया गया था. यूपी ने महाराष्ट्र का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 3,58,35,932 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. तेज गति से वैक्सीनेशन अभियान जारी भी है.

सबसे ज्यादा टीका लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद महाराष्ट्र में अब तक 3,56,98,916 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं. इसके अलावा, यूपी में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. यूपी पहला ऐसा राज्य है, जहां 3 करोड़ से ऊपर वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. केवल गुरुवार को ही यूपी में 5 लाख लोगों को डोज दी गई हैं.

क्लिक करें: स्वास्थ्य मंत्री ने क‍िया Vaccination सेंटर का उद्घाटन, उनके जाते ही टीके खत्म

Advertisement

मालूम हो कि देश में तेज गति से कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. पिछले दिनों भारत ने कुल डोज देने के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया था. अभी तक देश में 35.8 करोड़ डोज दी जा चुकी है. अब तक 4.9 फीसदी आबादी को टीका लग चुका है.

 

Advertisement
Advertisement