उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग में सोशल मीडिया का काम देखने वाली बेसिल कंपनी के एक कर्मचारी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज की है. जानकारी के अनुसार इंदिरानगर थाने में मृतक पार्थ श्रीवास्तव के पिता की तहरीर पर यह पार्थ के कुछ साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
मामले में पार्थ के सहयोगी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र, पार्थ के साथ ही काम करता था और पार्थ का सीनियर था.
वहीं लखनऊ पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए यह बताया कि इंदिरानगर थाना क्षेत्र के वैशाली एन्क्लेव निवासी पार्थ श्रीवास्तव ने 19 मई को पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने बेटे द्वारा फांसी लगाने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया.
UP: सूचना विभाग में सोशल मीडिया का काम देखने वाली कंपनी के कर्मचारी ने की खुदकुशी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्थ, यूपी के सूचना विभाग में सीएम की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा था. वह उस निजी कंपनी का कर्मचारी था जो सोशल मीडिया के लिए हायर की गई थी. बता दें कि पार्थ का एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें उसने दफ्तर में काम करने वाले सीनियर साथियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ मेरी कमियां निकालकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करते रहे.
इंदिरानगर में रहता है परिवार
पार्थ ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट में लिखा गया कि मेरी आत्महत्या एक कत्ल है. इसके जिम्मेदार दफ्तर में राजनीति करने वाले हैं. बता दें कि मृतक इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 में रहता था. यहीं उसका पूरा परिवार भी रहता है.