उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में ग्राम रामपुर ठकरा की युवतियों और महिलाओं ने सुविधाओं के अभाव और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी की. सभा के बीच में नारेबाजी को देखकर अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई.
बाद में किसी तरह इन युवतियों को अधिकारियों ने शांत किया. तब तक मुख्यमंत्री का भाषण भी समाप्त हो गया और वो अगले कार्यक्रम के लिए चले गए. बता दें कि योगी सरकार ने 27 से 31 जनवरी तक नमामि गंगे मिशन के तहत पांच दिवसीय गंगा यात्रा की योजना बनाई है. गंगा यात्रा बिजनौर से 27 जनवरी को शुरू हुई. इसी दौरान सीएम योगी की सभा में महिलाओं और युवतियों ने हंगामा और नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- शरजील के परिवार का निकला पॉलिटिकल कनेक्शन, JDU के टिकट पर पिता लड़ चुके हैं चुनाव
गंगा यात्रा का कानपुर में होगा समापन
गंगा यात्रा योजना 31 जनवरी तक चलेगी. वहीं, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पूर्वी यूपी के बलिया से इस योजना की शुरुआत की. गंगा यात्रा को हर जिले में केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री आगे बढ़ाएंगे. 27-31 जनवरी तक चलने वाली इस यात्रा का समापन कानपुर में होगा.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग पहुंचीं मुनव्वर राना की बेटियां, FIR के लिए किया योगी का शुक्रिया
गंगा यात्रा में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी शामिल होंगे. यूपी के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा भी गंगा यात्रा का हिस्सा होंगे. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह समेत यूपी कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे.