उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सांप्रदायिक संघर्ष की तपिश अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि रामपुर में भी दो गुटों में झड़प हो गई. जिले के मेहंदीपुर गांव में सोमवार सुबह दो गुट भिड़ गए. संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.
बताया जाता है कि बाइक एक्सीडेंट की एक घटना ने सांप्रदायिक रूप ले लिया, जिसके बाद दो गुटों के बीच हिंसक संघर्ष हुआ. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सहारनपुर की घटना से पार पाने में प्रदेश सरकार के पसीने छूट रहे हैं, ऐसे में रामपुर की इस ताजा झड़प ने निश्चित ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चिंताएं बढ़ा दी होंगी. गौरतलब है कि सपा सरकार के बड़े नेता आजम खान रामपुर से ही ताल्लुक रखते हैं.