यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सपा में चल रहे सियासी उठा-पटक को महज नाटक करार दिया है. मौर्य ने कहा कि ये मात्र सीएम अखिलेश की छवि बनाने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि जनता आगामी चुनाव में नाटक करने वालों को सबक जरूर सिखाएगी.
मुलायम के कहने पर शिवपाल से छीने गए विभाग
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक सपा में चल रहे सियासी खींचतान की भूमिका दस दिन पहले तय कर ली गई थी. मौर्य ने कहा, 'सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव पुराने नेता हैं और यह उनकी जानकारी में हो रहा है. मुलायम सिंह जी के कहने के बाद शिवपाल यादव से आठ विभाग छीने गए हैं.'
पुत्र मोह में फंसे हुए हैं मुलायम सिंह यादव
मौर्य ने कहा कि अगर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच नाराजगी चल रही है, तो सीएम अखिलेश काम कैसे कर सकते हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुलायम सिंह पुत्र मोह में फंसे हुए हैं और इसीलिए वो अखिलेश यादव को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं.
मुलायम परिवार को सैफई भेजेगी जनता
केशव प्रसाद ने कहा कि सपा में सिर्फ नाटक हो रहा है. अगर सीएम अखिलेश में दम है, तो विधानसभा भंग करके चुनाव में उतरें. 2017 में जनता सपा की साइकिल को पंचर नहीं, खंडित करेगी और मुलायम परिवार को सैफई भेज देगी.