केंद्र में सत्तासीन बीजेपी को बिहार चुनाव ने दोहरा दर्द दिया है. राज्य में मिली करारी शिकस्त को पार्टी अभी पचा भी नहीं पाई थी कि घर के अंदर बुजुर्गों ने कोहराम मचा दिया. लेकिन इस बीच यूपी में बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मोदी-शाह की जोड़ी को जुबानी तौर पर ही सही थोड़ी राहत दी है. उन्होंने दोनों पर पूरा भरोसा जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना टीम इंडिया के ODI और टी20 कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी से कर दी है.
बाजपेयी ने अपने बयान में कहा कि बिहार चुनाव में हुई हार का यूपी में कोई असर नहीं होने वाला है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के वर्तमान शीर्ष नेतृत्व यानी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, 'अच्छे से अच्छा कप्तान भी मैच हार जाता है. इसकी सबसे अच्छी मिसाल धोनी हैं. जब उन्होंने 2011 में वर्ल्डकप जीता तो हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा था. लेकिन जब टीम मैच हारी तो लोगों ने बुराई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.'
'यूपी में मोदी-शाह के साथ है पार्टी'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी एक-दो मैच हार सकते हैं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि उन्होंने उठकर दोबारा जीतने की क्षमता खो दी है. मोदी मैजिक के खत्म होने की बात पर बाजपेयी ने कहा, 'पीएम का प्रभाव आज भी बरकरार है. यूपी में पार्टी को प्रधानमंत्री और अमित शाह के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है और पार्टी उनके साथ खड़ी है.' उन्होंने कहा कि बिहार में मिली हार का यूपी से कोई लेना-देना नहीं है. बिहार हर मामले में यूपी से अलग राज्य है.