बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मुरादाबाद के कांठ विवाद को लेकर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि हम दूर तक दुश्मनी निभाएंगे.
वाजपेयी ने मुरादाबाद हिंसा में बीजेपी सांसद का नाम लिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि बीजेपी अब एसएसपी से नागिन की तरह दुश्मनी निभाएगी. एसएसपी पर वाजपेयी ने समाजवादी पार्टी की चाकरी करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एसएसपी जनसेवा के लिए फिट नहीं हैं. उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपनी सेवा में रखना चाहिए.
ये है पूरा मामला
मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के अकबरपुर चंदेरी गांव में 26 जून को एक धर्मस्थल से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके विरोध में मुरादाबाद में महापंचायत के लिए जा रहे बीजेपी विधायक संगीत सोम और चार सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसके बाद इलाके में हिंसा हुई थी जिसमें डीएम को भी चोट लगी थी. इसके बाद एसएसपी ने बयान दिया था कि बीजेपी यहां माहौल खराब करने की फिराक में है. यह सब सर्वेश सिंह के इशारे पर हो रहा है. यहां ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं और बीजेपी इसमें फायदा उठाना चाहती है. इस हिंसा के लिए पूरी तरह बीजेपी जिम्मेदार है.