scorecardresearch
 

UP: कैबिनेट विस्तार या कोई और बड़ा फेरबदल? कल लखनऊ पहुंच रहे बीजेपी के कई दिग्गज

कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. दरअसल, कल यानी सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ आएंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचेंगे.

Advertisement
X
सोमवार को बीजेपी के कई दिग्गज नेता लखनऊ पहुंच रहे हैं. (फाइल फोटो)
सोमवार को बीजेपी के कई दिग्गज नेता लखनऊ पहुंच रहे हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी की कई बैठकें संभव
  • पार्टी के कई बड़े नेता कल सूबे की राजधानी में
  • हो सकता है कैबिनेट विस्तार पर फैसला

उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे में चर्चाएं तेज हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सूबे के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है. दरअसल,  सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष लखनऊ आएंगे. प्रदेश बीजेपी के मुताबिक, बीएल संतोष ,पार्टी स्तर पर कोरोना मामले की समीक्षा करेंगे. उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह भी लखनऊ पहुंचेंगे. साथ ही सह प्रभारी संजीव चौरसिया भी लखनऊ में मौजूद रहेंगे. सोमवार से बीजेपी की कई बैठकें होनी हैं. 

Advertisement

ऐसे में उत्तर प्रदेश में संगठन और सरकार में कुछ फेरबदल की आहट है. बड़ी मीटिंग और सियासी गलियारों में चर्चाओं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह का आना बेहद अहम माना जा रहा है. मंत्रिमंडल विस्तार और संगठन में बदलाव और साथ-साथ पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इसके अलावा माना जा रहा है कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है जिसमें उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है क्योंकि अगले साल उत्तर प्रदेश में चुनाव है और साथ ही योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की भी चर्चा है. सोमवार दोपहर को राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ संगठन की एक बड़ी बैठक होगी. यह भी चर्चा है कि विधायकों की एक बैठक बीएल संतोष ले सकते हैं.

Advertisement

बीएल संतोष करेंगे हेल्पडेस्क की समीक्षा

पार्टी ने जो कोरोना के दौरान हेल्प डेस्क बनाया था, बीएल संतोष कोरोना के इस हेल्प डेस्क की समीक्षा करेंगे. हेल्प डेस्क से सभी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ा गया है. हर जिले में पार्टी का हेल्पडेस्क काम कर रहा था, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष और जमीनी स्तर के सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना हेल्पडेस्क से जोड़ा गया था, उसकी प्रगति रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष  चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से भी मुलाकात करेंगे और कोरोना से जुड़े सभी विषयों पर अपडेट लेंगे.
पार्टी के मुताबिक यह एक रुटीन दौरा है और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष इसके पहले उत्तराखंड का भी दौरा कर चुके हैं. लेकिन क्या इस दौरे के सियासी मायने हैं? इस पर फिलहाल पार्टी चुप है. प्रदेश बीजेपी के मुताबिक किसी तरह के मंत्रिमंडल विस्तार या बदलाव की कोई चर्चा इस मीटिंग का एजेंडा नहीं है.

बता दें कि बीते 29 मई को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई थी. सीएम योगी के आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई इस बैठक में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी के संगठन के बड़े नेता मौजूद रहे थे. शनिवार को सीएम आवास में बुलाई गई बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल आदि बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान केशव मौर्य और सुनील बंसल ने सीएम योगी के साथ बातचीत की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement