scorecardresearch
 

बीजेपी चली 'आप' की राह, 'ईमानदार' प्रत्‍याशियों के लिए करवा रही रायशुमारी

आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए अब बीजेपी ने भी साफ छवि वाले प्रत्‍याशियों पर चुनावी दांव खेलने का मन बनाया है. बाताया जा रहा है कि पार्टी ने इस‍के लिए बहुत ही गोपनीय तरीके से अपने संभावित प्रत्‍याशियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी की नीतियों पर चलते हुए अब बीजेपी ने भी साफ छवि वाले प्रत्‍याशियों पर चुनावी दांव खेलने का मन बनाया है. बताया जा रहा है कि पार्टी ने इस‍के लिए बहुत ही गोपनीय तरीके से अपने संभावित प्रत्‍याशियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बीजेपी आगामी चुनावों के लिए पार्टी द्वारा प्रत्याशी का चयन संगठन के अलावा अब जुटाई गई जानकारी और राजनीतिक लोगों के बहुमत के आधार पर करेगी. इसके लिए लोगों के मोबाइल नंबर व पते मोदी की टीम और संघ परिवार ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से इकट्ठा करवा लिए हैं.

फीडबैक होगा चयन का पैमाना
नई नीति के तहत बीजेपी हर क्षेत्र में लोगों से पूछेगी कि संभावित प्रत्‍याशी साफ-सुथरी छवि का है या नहीं. इसके बाद प्राप्‍त फीडबैक के आधार पर ही प्रत्याशियों के चयन का पैमाना सेट किया जाएगा. लोगों से 20 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक रायशुमारी की जाएगी और राय लेने वाले लोग दूसरे प्रांत से होंगे ताकि वह किसी के प्रभाव में न आ सकें.

प्रश्‍नावली के आधार पर ली जाएगी राय
रायशुमारी के लिए प्रश्‍नावली भी तैयार की गई है, जिसमें प्रत्याशियों के अलावा क्षेत्र की समस्याओं, प्रभावशाली नेता और संभ्रांत नागरिकों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी. टीम मोदी का मानना है कि इससे क्षेत्र के बारे में बेहतर जानकारी उपलब्‍ध हो सकेगी.

Advertisement
Advertisement