scorecardresearch
 

UP पंचायत चुनाव: बीजेपी ने जारी किए गोरखपुर-गाजियबाद समेत 11 जिलों के उम्मीदवारों के नाम

यूपी बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए गोरखपुर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है.

Advertisement
X
BJP ने पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की (सांकेतिक)
BJP ने पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की (सांकेतिक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंचायत चुनाव के लिए कल से शुरू हो रही नामांकन प्रक्रिया
  • गाजियाबाद में 49 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया
  • गोरखपुर, कानपुर नगर, चित्रकूट जिले के लिए भी उम्मीदवार तय

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. यूपी बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए 11 जिलों में अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए गए हैं. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है.

Advertisement

बीजेपी की ओर से जिला पंचायत वार्ड के लिए गाजियाबाद, सहारनपुर और रामपुर जिले में अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. गाजियाबाद में 49 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. जबकि सहारनपुर में 33 सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इसी तरह रामपुर में 34 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

इसके अलावा श्रावस्ती, रायबरेली, कन्नौज, गोरखपुर, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, चित्रकूट, महोबा के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए गए हैं. 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो रही है. बीजेपी ने इसके लिए जमीनी स्तर की तैयारी लगभग पूरी कर ली है और गुरुवार देर रात तक प्रत्याशियों के नाम को लेकर पार्टी में मंथन किया गया.

माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में बीजेपी ने ओबीसी कार्ड खेलने की रणनीति बनाई है ताकि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में चुनौती न खड़ी हो सके.

Advertisement

बीजेपी ने यूपी पंचायत चुनाव में जिला पंचायत में अधिकृत उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. बीजेपी की कोशिश पंचायत चुनाव के जरिए 2022 के जातीय समीकरण को मजबूत करने की है. बीजेपी ने पिछड़े वोट बैंक को साधने के लिए खास रणनीति बनाई है.

हालांकि सपा और बसपा ने पहले चरण के चुनाव की जिला पंचायत सदस्यों के लिए अपने कुछ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक साथ 500 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया.

 

Advertisement
Advertisement