उत्तर प्रदेश के बीजेपी उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने बीएसपी प्रमुख मायवती के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. बीजेपी नेता ने टिकट बिक्री मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मायावती जिस तरह से मोलभाव कर रही हैं इस तरह एक वेश्या भी अपने पेशे को लेकर नहीं करती. दया शंकर सिंह ने मऊ में यह विवादित बयान दिया. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है.
दयाशंकर को पार्टी से बाहर करे बीजेपी: मायावती
यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष के बयान पर मायावती ने राज्यसभा में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता ने यह बयान मायावती को नहीं, बल्कि अपनी बेटी-बहन के लिए कहे हैं. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि पूरा देश बीजेपी को माफ नहीं करेगा. उन्होंने बीजेपी से दयाशंकर सिंह को पार्टी से बाहर निकालने की भी मांग की.
मायावती ने सदन में कहा, 'यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष ने खराब भाषा का इस्तेमाल किया. मैंने अपना पूरा जीवन दलितों के उत्थान के लिए लगा दिया. कांशीराम के बताए रास्ते पर आंदोलन चला रहे हैं. उनकी भाषा की निंदा करने के लिए सदन का आभार. मैंने अपने भाषण में कभी अपशब्द नहीं कहे.'
मायावती चाहें तो जेल जाने को तैयार हूं: दयाशंकर
इस बीच, दयाशंकर सिंह ने अपने बयान पर मायावती से माफी मांगी है. उन्होंने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि अगर मायावती चाहती हैं तो वो जेल जाने को भी तैयार हैं. दयाशंकर ने सफाई दी कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बात से कोई आहत है तो मैं खेद प्रकट करता हूं. बीजेपी नेता ने कहा है कि आरके चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया था कि मायावती पैसा लेकर टिकट देती है और टिकट काट भी देती है तो ये उनके चरित्र में है और मैंने कहा था कि ये चरित्र संकट है.
क्या कहा था यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष ने
दरअसल बीएसपी प्रमुख मायावती पर विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट बिक्री का लगातार आरोप लग रहे हैं. बीजेपी उपाध्यक्ष ने कहा कि मायावती के टिकट बिक्री के मोलभाव के तंग आकर स्वामी प्रसाद मौर्य, आर के चौधरी और जुगल किशोर जैसे नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. ये नेता कांशीराम के साथ जुड़े थे और इन नेताओं ने साफ आरोप लगाया है कि मायावती टिकट बेच रही हैं.
इससे पहले बीजेपी नेता के आरोपों पर मायावती ने कहा कि बीजेपी नेता यूपी में पार्टी की पकड़ ढीली होने से बौखला गए हैं. इस तरह का बयान हताशा का परिचय है.
WATCH: UP BJP VP Dayashankar Singh uses derogatory language against BSP Chief Mayawati, compares her to a prostitutehttps://t.co/vic0uDhbkq
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
These kind of derogatory statements show that BJP is frustrated with the growing public support for BSP: Mayawati pic.twitter.com/oOxu4DnCLy
— ANI UP (@ANINewsUP) July 20, 2016
कांशीराम को बदनाम करने में जुटी हैं मायावती
यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा, 'मायावती कांशीरान के नाम बदनाम करने जुटी हैं, विधानसभा के टिकट को लेकर हर रोज नए रेट तय हो रहे हैं. किसी से एक करोड़ रुपये में तय होने के बाद अगर कोई दूसरा 2 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हो जाता है तो फिर एक करोड़ वाले को धोखा दे दिया जाता है. इस तरह तो एक वेश्या भी अपनी जुबान से नहीं पलटती है'. उन्होंने कहा कि मायावती की बात की कीमत एक वेश्या की बात की कीमत से भी बदतर है.