उत्तर प्रदेश में गायों की मौत पर जमकर सियासत हो रही है. बाराबंकी के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने गाय का भी धर्म तय कर दिया है. उनका कहना है कि गाय मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है और उसका अंतिम संस्कार भी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार जलाकर होना चाहिए. ये बीजेपी नेता बाराबंकी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और मौजूदा नगर पालिका के चेयरमैन के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव हैं.
गायों पर बयान देते हुए रंजीत श्रीवास्तव ने कहा, 'गाय माता का अंतिम संस्कार मुस्लिम पद्धति के अनुसार किया जा रहा है, उन्हें दफनाया जा रहा है, इस पर मुझे घोर आपत्ति है. हमारे वैदिक धर्म के अनुसार, इनका अंतिम संस्कार अग्नि को सुपुर्द करके ही किया जाना चाहिए.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'इनके कफन आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए. मेरी यह मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से है और मैं नगर पालिका चेयरमैन का पति और पूर्व चेयरमैन भी हूं, इसलिए मैं यह प्रयास करूंगा कि नगर पालिका बोर्ड की मीटिंग में यह प्रस्ताव लाकर विद्युत शवदाह गृह बनवाकर इसकी शुरुआत करूं. ये विद्युत शवदाह गृह गो माता के लिए बनेगा.' बता दें कि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.