scorecardresearch
 

BJP सांसद बोले- पीएम आवास योजना के तहत भगवान राम को भी घर दिया जाए

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की एक तरफ मांग हो रही है. वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिनारायण राजभर कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में मैंने राम मंदिर के मुद्दे को उठाया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहते भगवान राम को भी घर मिलना चाहिए.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और  हरिनारायण राजभर (फोटो-twiitter)
नरेंद्र मोदी और हरिनारायण राजभर (फोटो-twiitter)

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु-संत लगातार केंद्र की मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर दबाव बनाने में जुटे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के घोसी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि मोदी सरकार की मंशा है कि देश में कोई बिना छत के ना रहे. प्रभु राम तिरपाल में हैं, जहां उन्हें ठंड लगती है. ऐसे में उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलना चाहिए.

हरिनारायण राजभर ने कहा, 'बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में मैंने राम मंदिर के मुद्दे को उठाया था. बैठक में मैंने पूछा था कि राम मंदिर का निर्माण कब तक होगा? कोई जवाब नहीं मिला. गृहमंत्री ने भी कोई उचित जवाब नहीं दिया.'

बीजेपी सांसद ने कहा, 'पीएम आवास के तहत जब सरकार सबको छत दी जा रही है तो रामलला को छत क्यों नहीं मिल रही है. मैं चाहता हूं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भगवान राम को भी आवास उपलब्ध कराया जाए ताकि तिरपाल में वो रहने को मजबूर ना हों.' उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने फैजाबाद के जिलाधिकारी को भी चिट्ठी लिखकर भगवान को पीएम आवास के तहत घर मुहैया कराने की मांग की है.  

Advertisement

हरिनारायण राजभर ने कहा कि लोगों की आस्था का फैसला सरकार या सुप्रीम कोर्ट नहीं कर सकती है. राम मंदिर देश के 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का मामला है. इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने कहा कि 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए जिस तरह से कारसेवा हुई थी, ठीक उसी प्रकार से राम मंदिर निर्माण के लिए कारसेवा होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement