राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आए योगी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि राम मंदिर बनने का शुभ काम सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों से ही होगा.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गुरुवार को अयोध्या में सरयू तट पर कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम को साधुओं और हिंदूवादी नेताओं के विरोध के बाद प्रशासन ने सरयू तट पर रद्द कर दिया और अयोध्या में एक मजार के पास आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि योगी सरकार के दौरान ही राम मंदिर बनेगा, जो खुद योगी के हाथ ही पूरा होगा.
राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े सभी वक्ताओं ने उन साधुओं और हिंदू नेताओं की आलोचना की जिन्होंने सरयू में वजू करने या फिर मंदिर के लिए सरयू किनारे दुआओं करने से रोका.
भले ही आरएसएस ने इस कार्यक्रम से अपना पल्ला झाड़ लिया हो लेकिन माना यह जा रहा है के मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस की एक समानांतर कोशिश है ताकि मुस्लिम समुदाय की तरफ से भी मंदिर बनाने की बात सामने आए. हालांकि मुस्लिम मंच के इस कार्यक्रम में मुसलमानों की तादाद बेहद कम थी.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के इस कार्यक्रम का हनुमानगढ़ी के साधु राजूदास, शिवसेना नेता संतोष दुबे और हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के विरोध के बाद यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े रजा रिजवी ने कहा कि वह कोई विवाद नहीं चाहते हैं. कोई टकराव ना हो इसलिए हम लोगों ने सरयू नदी के किनारे के कार्यक्रम को रद्द कर दिया.
वहीं, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़े बबलू खान अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा, भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए वह लोग दुआएं करने आए हैं. कुरान की आयतों को पढ़कर वह इसके राह के कांटों को दूर करना चाहते हैं.