scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- डीएम और एसपी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने डीएम और एसपी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने जिले के दोनों आलाधिकारियों को अनाड़ी, चोर और दलाल कह डाला. उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस की डिग्री से नहीं बल्कि कर्तव्यों से अधिकारी महान बनें.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत
बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत

Advertisement

  • बीजेपी विधायक ने डीएम-एसपी को लेकर की विवादित टिप्पणी
  • कोरोना संकट के बीच MLA ने मुस्लिम सब्जी वाले को भगाया था

उत्तर प्रदेश के महोबा के चरखारी से बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कोरोना संकट के बीच बृजभूषण राजपूत ने डीएम और एसपी को अनाड़ी, चोर और दलाल कह डाला. उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस की डिग्री से नहीं बल्कि कर्तव्यों से अधिकारी महान बनें.

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर गुजरात, महाराष्ट्र से आए हजारों मजदूर फंसे हुए हैं. बेबस, बदहाल मजदूर भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर हैं. ऐसे में मजदूरों की हालत देखकर बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत बिफर गए. उन्होंने डीएम से लेकर एसपी तक पर विवादित बयान दे डाला.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में बड़े बड़े आंदोलन करने के बाद बीजेपी विधायक बना हूं, ऐसे ही नहीं है. डीएम-एसपी अनाड़ी, चोर और दलाल हैं. अधिकारी अपनी डिग्री से नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों से महान बनता है. विधायक ने कोई पहली बार विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में नही आए हैं. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बृजभूषण राजपूत अपनी कॉलोनी से एक मुस्लिम सब्जीवाले को भगाते हुए नजर आए थे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

विधायक बृजभूषण राजधानी लखनऊ स्थित आवास के पास एक सब्जी वाले से उसका नाम पूछते हैं, और जब वह अपना नाम राजकुमार बताता है तो वह उसे अपशब्द बोलते हुए कहते हैं कि दोबारा यहां मत दिख जाना. वीडियो में विधायक सब्जीवाले से यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि तुम मुसलमान हो और तुमने अपना नाम गलत बताया है. इसके अलावा भी विधायक कई बार विवादों में रहे हैं.

Advertisement
Advertisement