देश में कोरोना रिटर्न्स के बाद ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ऑक्सीजन की भारी कमी है. प्राण वायु ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की जान सांसत में है. कई अस्पतालों में नोटिस चस्पा है कि उनके पास ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है. हालांकि, बोकारो से दो टैंकरों में ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भी लखनऊ पहुंच चुकी है जिसके बाद हालात में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन इन सबके बीच यूपी की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही एक सांसद ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद कौशल किशोर ने कहा है कि जो लोग घर में खुद क्वारनटीन और आइसोलेट हैं, उन लोगों को ऑक्सीजन न मिलना निंदनीय और भयावह है. सांसद ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि फिर से प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं कि लखनऊ में ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत है. जो लोग घरों में आइसोलेट और क्वारनटीन हैं, उनको अगर समय से ऑक्सीजन मिल जाएगी तो उनकी जान बच जाएगी. अस्पताल पर भी बोझ कम रहेगा.
कृपया घरों में आइसोलेट लोगों को भी गैस रिफलिंग प्लांट पर ऑक्सीजन गैस देने का आदेश देने की कृपा करें आप की महान कृपा होगी ताकि घरों में आइसोलेट लोगों की जान बचाई जा सके।@narendramodi @PMOIndia @rajnathsingh @myogiadityanath @AdminLKO
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 24, 2021
बीजेपी सांसद ने कहा है कि ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पर लोग दिन-रात खड़े रहे, उसके बावजूद ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही और लोगों की जान जा रही है. हम सभी की ये जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराएं. उन्होंने कहा है कि दिन में सैकड़ों बार मेरे पास लोगों के फोन आते हैं जिसमें लोग ऑक्सीजन पाने के लिए गिड़गिड़ाते और हाथ जोड़ते रहते हैं कि किसी तरह हमको ऑक्सीजन दिलवा दीजिए. मजबूर होकर मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा जो मैं नहीं चाहता. मेरे धरने पर बैठने से अफरा-तफरी का माहौल बनेगा.
मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर ने प्रशासन से यह अपील की है कि जो लोग ऑक्सीजन रीफिलिंग कराने के लिए प्लांट के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो रहे हैं. उनके सिलेंडर रीफिल किए जाएं.