scorecardresearch
 

पीएम मोदी के वाराणसी में लगेगी दीनदयाल उपाध्याय की सबसे ऊंची मूर्ति

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम से स्मारक बनाने का काम शुरू कर दिया है. ये स्मारक पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में बनाया जा रहा है. वाराणसी के प्रसिद्ध पड़ाव चौक पर दीन दयाल उपाध्याय की 60 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी.

Advertisement
X
दीनदयाल उपाध्यक्ष की मूर्ति के सामने नरेंद्र मोदी
दीनदयाल उपाध्यक्ष की मूर्ति के सामने नरेंद्र मोदी

Advertisement

2019 लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचारक दीनदयाल उपाध्याय के नाम से स्मारक बनाने का काम शुरू कर दिया है. ये स्मारक पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में बनाया जा रहा है. वाराणसी के प्रसिद्ध पड़ाव चौक पर दीन दयाल उपाध्याय की 60 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि वाराणसी में लगाई जा रही मूर्ति प्रदेश के सभी जिलों में दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति स्थापित करने की योजना का हिस्सा है.

यूपी के संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, 'मेरा विभाग के द्वारा ही वाराणसी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के लिए एक स्मारक बनाया जा रहा है. कांस्य प्रतिमा एक साल के अंदर ही स्थापित कर ली जाएगी. उपाध्याय वाराणसी के पास मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. ये शहर उनकी मौत की जगह है, इसलिए हम इस मूर्ति को स्थापित करा रहे हैं.

Advertisement

बात दें कि दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति करीब 40 फीट ऊंचे चबूतरे पर रखी जाएगी, जिसके उसकी ऊंचाई करीब 100 फीट तक बढ़ जाएगी. वाराणसी में सबसे ऊंची मूर्ति होगी और आसानी से देखी जा सकेगी. मूर्ति को स्टील और लोहे द्वारा तैयार किया जाएगा, ताकि हवा के दवाब से इस पर कोई असर न हो.

चौधरी ने कहा, हम जल्द 6 महीने के भीतर ही पूरा करने के लिए प्रतिष्ठित कलाकारों को नियुक्त करेंगे. मूर्ति के पास ही एक स्मारक बनाया जाएगा, जिससे उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आसानी से लोग समझ सकें.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में आने के बाद पूरे राज्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 10-12 फीट ऊंचाई वाली मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में, इस साल फरवरी में लखनऊ के पास, बलिया और मथुरा में ऐसी मूर्ति का अनावरण किया जा चुका है. रामपुर में ऐसी ही एक मूर्ति की स्थापना पर विवाद शुरू हो गया और स्थानीय विधायक व सपा नेता आजम खान ने इस पर सवाल उठाया है.

Advertisement
Advertisement