अखिलेश यादव की रथ यात्रा पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ने बीजेपी की यात्रा की नकल की. उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा पहले से प्लान थी. अगर अखिलेश ने विकास किया होता तो उसको वोट मांगने की जरूरत न होती.
मौर्य ने कहा कि अखिलेश की याद कुशासन देने वाले भ्रष्टाचार देने वाले मुख्यमंत्री के रूप में की जाएगी. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा से उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा परिवर्तन होगा और 2017 में ही कमल खिलेगा. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि हम लोग एक जाति विशेष की राजनीति नहीं करते. सब जातियों को साथ लेकर चलते हैं. जो चेहरे आपको दिखाई दे रहे हैं, वह दागदार हैं. चाहे मायवती का चेहरा हो या अखिलेश यादव का. समाजवादी पार्टी और अखिलेश की सरकार को जनता ने नकार दिया है.
उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी. चाहे मायावती राहुल गांधी और अखिलेश यादव तीनों लोग एक ही रथ पर सवार हो जाए. उत्तर प्रदेश पर इसका कोई असर पड़ने वाला नहीं है. लोगों ने बीजेपी सरकार लाने का मन बना लिया है. केशव प्रसाद मौर्य का यह भी कहना है कि उत्तर प्रदेश में विकास मुद्दा रहेगा. राम मंदिर आस्था का विषय है. देश में बाकी जगहों के विकास के साथ हम अयोध्या का विकास कर रहे हैं. अयोध्या का विकास और राम मंदिर ये दो अलग-अलग विषय हैं.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के चेहरे के बारे में प्रसाद मौर्य का कहना है कि संसदीय बोर्ड इसका फैसला करेगा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होगा या बाद में.