बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें उलेमाओं से बू आती है.
वाजेपेयी से सपा नेता आजम खां के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. आजम ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि हमें योग से बू नहीं आती, एक योगी से बू आती है.
वाजपेयी से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने पलटवार के चक्कर में विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने कहा, 'हमें उलेमाओं से बू आती है.'
गौरतलब है कि देश में मुसलमानों के योग करने और न करने को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच योगी आदित्यनाथ और साक्षी महाराज जैसे बीजेपी नेताओं की ओर से योग के समर्थन में तीखे बयान आए हैं. योगी ने सूर्य नमस्कार न करने वालों को भारत छोड़ देने की नसीहत दी तो साक्षी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद को महान योगी बताते हुए खुद को एक सच्चा मुसलमान बताया.