scorecardresearch
 

कालभैरव मंदिर में जेपी नड्डा ने की भैरवाष्टक पूजा, बनारसी कचौड़ी और जलेबी का लिया आनंद

मंदिर से निकलने के बाद जेपी नड्डा ने वहीं भैरवनाथ इलाके में ही एक कचौड़ी की दुकान पर बनारसी कचौड़ी सब्जी और जलेबी का स्वाद चखा और दो कदम आगे जाकर वहीं गली में खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष के साथ कुल्हड़ में चाय की चुस्की भी ली.

Advertisement
X
वाराणसी में जेपी नड्डा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. (फोटो-आजतक)
वाराणसी में जेपी नड्डा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कार्यकर्ताओं संग ली चाय की चुस्की
  • काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के मंदिर में की पूजा
  • भैरव मंदिर में की भैरवाष्टक पूजा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन की शुरुआत काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन से की. सबसे पहले जेपी नड्डा द्वादश ज्योतिर्लिंगों में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन-दर्शन के लिए पहुंचे.

Advertisement

बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वे सीधे काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दरबार में पहुंचे. मंदिर में मौजूद महंत और पुजारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से विधिवत पूजन कराया. उन्होंने बाबा काल भैरव के नाम का 108 बार जाप किए और कालभैरवाष्टक पूजन भी किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने एक पात्र में स्वयं की परछाई देखी और स्वयं के ऊपर बुरी नजर बाधा से मुक्ति की कामना की.

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने वहां बाबा काल भैरव की कपूर से आरती भी की फिर मंदिर के महंत और पुजारियों ने जेपी नड्डा को तिलक लगाकर, अंग वस्त्र और माला भेंट की. मंदिर से निकलने के बाद जेपी नड्डा ने पास में ही एक कचौड़ी की दुकान पर बनारसी कचौड़ी सब्जी और जलेबी का आनंद लिया और दो कदम आगे जाकर वहीं गली में खड़े होकर अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष के साथ कुल्हड़ में चाय की चुस्की भी ली.

Advertisement

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ''काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव का आशीर्वाद लेकर स्फूर्ति और आशीर्वाद के साथ जो ताकत मुझे मिली है वह सब समाज के कल्याण के लिए और देश के उत्थान के लिए है. इस प्रक्रिया में पार्टी एक प्रभावी उपकरण बन सके ऐसी प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि एक नई ऊर्जा मुझे और हमारे साथियों को भी मिली है. सभी मिलकर भारत की सेवा और समाज की सेवा में जुटेंगे. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि समाज में मंगल हो और पीएम मोदी की जो कल्याणकारी नीतियां चल रही हैं, वह जन जन तक पहुंचे और देश मजबूत हो यह प्रार्थना की है.

चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेते हुए जेपी नड्डा ने बताया कि पीएम मोदी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प हमने लिया है और काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से हम उसको पूरा भी करेंगे. हम सभी जानते हैं कि काल भैरव जी के परिसर के बाहर आकर हमेशा हमारे कार्यकर्ता मुझे कचौड़ी खिलाते हैं और चाय भी पिलाते हैं तो आज भी मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला. 

वही मंदिर काल भैरव के व्यवस्थापक महंत नवीन गिरी ने बताया कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को 108 काल भैरव के नामों का जाप और भैरव अष्टक पूजन कराया. जिससे न केवल उनके ऊपर बल्कि देश के ऊपर भी अगर कोई विपत्ति आई हो तो दूर हो जाए. जिसके बाद मंदिर की तरफ से उन्हें रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम, दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement