scorecardresearch
 

यूपी की राजनीति में नहीं खत्म हो रही गंदी बात

इस बयान के बारे में पूछे जाने पर आजम खान ने मामले को तूल नहीं देना ही बेहतर समझा. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बीजेपी के नेता गाली-गलौज के आदी हैं. इसलिए उन्हें ऐसी भाषा पर कोई हैरानी नहीं है.

Advertisement
X
विवादास्पद बयान के लिए जाने जाते हैं आई. पी. सिंह
विवादास्पद बयान के लिए जाने जाते हैं आई. पी. सिंह

Advertisement

बुलंदशहर गैंगरेप मामले को सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने यूपी सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया था. यूपी बीजेपी के प्रवक्ता आई. पी. सिंह ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है. आई. पी. सिंह ने आजम के खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट किया है.

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता ने फेसबुक पर लिखा, 'आजम मियां की बीवी और बेटी से रेप हो जाए, तब उनकी आंखें खुलेंगी.'

'आजम मांगे माफी, तभी हटाऊंगा पोस्ट'
भले ही आजम खान की कोई बेटी नहीं हो, लेकिन ये बयान सामने आते ही सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया. ऐसे में बीजेपी नेता इस बयान से पल्ला झाड़ते नजर आए. हालांकि, आई. पी. सिंह अपनी बात पर डटे रहे और कहा कि जब तक आजम खान बुलंदशहर गैंगरेप के बारे में कही हुई अपनी बात पर माफी नहीं मांगते, तब तक वह फेसबुक से अपनी पोस्ट नहीं हटाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यूपी के कैबिनेट मंत्री एक संप्रदाय की राजनीति करते हैं. पीड़ित परिवार हिंदू है. इसलिए उसे नीचा दिखाने के लिए उन्होंने ऐसी बातें कही.

Advertisement

आजम ने क्या कहा?
इस बयान के बारे में पूछे जाने पर आजम खान ने मामले को तूल नहीं देना ही बेहतर समझा. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बीजेपी के नेता गाली-गलौज के आदी हैं. इसलिए उन्हें ऐसी भाषा पर कोई हैरानी नहीं है.

विवादास्पद बयान के लिए जाने जाते हैं आई. पी. सिंह
आजम खान के खिलाफ भड़ास निकालने वाले आई. पी. सिंह पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे बयान दे चुके हैं. इससे पहले वह अपनी ही पार्टी के साक्षी महाराज और सूर्य प्रताप शाही के खिलाफ फेसबुक प विवादास्पद कमेंट कर चर्चा में आए थे और पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई भी की थी.

Advertisement
Advertisement