बंगाल में सीबीआई प्रकरण पर यूपी बीजेपी ने एक ट्वीट जारी कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके गठबंधन सहयोगियों पर निशाना साधा है. इस ट्वीट में तीन फोटो हैं. एक फोटो ममता बनर्जी की है जिसमें उनका चेहरा तानाशाह शासक हिटलर की तरह दिखाया गया. दूसरी फोटो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है जिसमें उन्हें हवा में मंडराते एक हेलीकॉप्टर में और नीचे कांटे लगे हेलीपैड दिखाए गए हैं. तीसरी तस्वीर में पिंजरे में कैद सीबीआई अधिकारी और बाहर हाथ में चाबी लिए कोलकाता पुलिसकर्मियों को दिखाया गया है.
ट्वीट के टेक्स्ट में यूपी बीजेपी ने लिखा है, 'देश आपके ये तौर-तरीके देख रहा है 'हिटलर दीदी', निश्चित ही आप और आपके गठगबंधन के साथियों को जनता पूरी तरह नकार देगी.'
गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई की रेड को लेकर धर्मतल्ला में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरने का मंगलवार को तीसरा दिन है. ममता ने धरने को ध्वस्त होती व्यवस्था के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करार दिया है. ममता बनर्जी ने एक दिन पहले सोमवार को अपने धरने को 'गैर-राजनैतिक' करार दिया और कहा कि यह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं, बल्कि लोकतंत्र को 'तबाह' करने के नरेंद्र मोदी सरकार के 'अराजक कदमों' के खिलाफ है. कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच टकराव के बाद रविवार रात से धरने पर बैठीं बनर्जी ने कहा, "हमारा सत्याग्रह किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं है. हमारा विरोध मोदी सरकार के अराजक कदमों, देश को विभाजित करने के उनके प्रयास और लोगों के बीच नफरत, डराना व आतंक फैलाने के खिलाफ है."
देश आपके ये तौर-तरीके देख रहा है 'हिटलर दीदी', निश्चित ही आप और आपके ठगबंधन के साथियों को जनता पूरी तरह नकार देगी। #MamataFreeBengal #CBIvsMamata #MamataBlocksCBI pic.twitter.com/jJjQWndKdv
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 4, 2019
उधर, कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे से सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगाई की अगुवाई में तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. बेंच में जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हैं. सीबीआई का दावा है कि कोलकाता पुलिस चिटफंड घोटाले के सबूत नष्ट कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से इसका साक्ष्य मांगा है. सोमवार को सीजेआई रंजन गोगोई ने सीबीआई की आशंका पर की टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर इस बात के सबूत दिए जाएंगे कि कोलकाता पुलिस सबूत नष्ट करने के बारे में सोच रही है, तो उसे पछतावे वाला सबक सिखाया जाएगा.
सीबीआई ने साक्ष्य नष्ट किए जाने की आशंका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कुल दो याचिकाएं दी हैं. दूसरी याचिका में बंगाल के चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर पर अवमानना का आरोप लगाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, शारदा चिटफंड केस में सीबीआई के पास पुख्ता सबूत हैं. शारदा के सीएमडी सुदीप्तो सेन की पूरी कॉल डिटेल पाने का दावा किया जा रहा है. सीबीआई का यह भी दावा है कि कोलकाता पुलिस ने सीडीआर से कई नंबर हटाए थे और पुलिस ने इसकी अधूरी सीडीआर सौंपी थी.
रविवार के सियासी हलचल के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को सख्त चेतावनी भी दी है. दूसरी ओर कोलकाता पुलिस को लिखी सीबीआई की चिट्ठी सामने आई है. इसमें राजीव कुमार के खिलाफ ऑपरेशन की जानकारी देने का दावा किया गया है. जबकि सीबीआई की चिट्ठी को कोलकाता पुलिस ने झूठ बताया और हाथ से लिखी चिट्ठी पर सवाल उठाए हैं.