scorecardresearch
 

लखनऊः UP बीजेपी मंडल स्तर पर करेगी मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण भी देगी पार्टी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी पहली बार मंडल स्तर पर मीडिया प्रभारी नियुक्त करने जा रही है, जिसमें जुलाई में प्रदेश, क्षेत्र और जिला स्तर पर मीडिया कार्यशाला आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली बार मंडल स्तर पर मीडिया प्रभारी रखेगी बीजेपी
  • नियुक्ति के अलावा जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन
  • जिला और मंडल के मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षण भी देगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) सक्रिय हो गई है. पार्टी के अंदर लगातार नई नियुक्तियां की जा रही हैं. बीजेपी अब मंडल स्तर पर मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति करेगी. पार्टी पहली बार मंडल स्तर पर मीडिया प्रभारी नियुक्त करने जा रही है.

Advertisement

बीजेपी मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति के अलावा हर जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन भी करेगी जिससे मीडिया टीम हर हालात में बेहतर प्रदर्शन कर सके. मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति का फैसला नई घोषित मीडिया टीम की बैठक में हुआ है.

महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी का मीडिया विभाग कार्यशालाओं के द्वारा प्रदेश, क्षेत्र, जिला और मंडल के मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षण देगा.

इसे भी क्लिक करें --- UP: धर्मांतरण करने वालों की डिटेल आई सामने, लिस्ट में डॉक्टर, इंजीनियर और पीएचडी होल्डर तक शामिल

बीजेपी पहली बार मंडल स्तर पर मीडिया प्रभारी नियुक्त करने जा रही है, जिसमें जुलाई में प्रदेश, क्षेत्र और जिला स्तर पर मीडिया कार्यशाला आयोजित की जाएंगी. बैठक में सुनील बंसल ने कहा कि प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया एक मजबूत माध्यम है और इस पर फोकस जरूरी है.

Advertisement

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराधी संरक्षण, तुष्टीकरण, परिवारवाद और जातिवाद के फॉर्मूले पर चलने वाले विपक्ष को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार और जनता को गुमराह करने के लिए बोले जा रहे झूठ का तथ्यों के माध्यम से जनता के सामने लाना होगा. 

स्वतंत्र देव सिंह ने यह भी कहा की बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकारों की 'सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास' के साथ योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना है.

 

Advertisement
Advertisement