उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री को अपने ही पार्टी कार्यकर्ता के विरोध का सामना करना पड़ा है. संतकबीरनगर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने मेडिकल शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन को खरी-खोटी सुना डाली.
दरअसल, संतकबीरनगर में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में एक कार्यकर्ता ने गोपाल टंडन को सीधे-सीधे नसीहत दे डाली कि जिस कार्यकर्ता ने पार्टी के लिए मेहनत की, उसे आज कोई पूछने वाला नहीं है. कार्यकर्ता बेहद खफा नजर आया. वो मंत्री आशुतोष टंडन के सामने सरेआम भड़क उठा.
'बीजेपी सरकार में कार्यकर्ता का काम नहीं'
पार्टी कार्यकर्ता ने मंत्री से कहा कि बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं का काम नहीं होता है, जबकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं के काम नहीं रुकते थे.
भड़के कार्यकर्ता को मनाने में योगी सरकार के मंत्री को काफी मुश्किलें पेश आईं. आशुतोष टंडन यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने और विकास कार्यों की समीक्षा करने आए थे. उन्होंने यहां 100 बेड वाले महिला अस्पताल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया.