scorecardresearch
 

यूपीः बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 29 जून से, विधानसभा चुनाव पर होगा मंथन

संगठन में बदलाव के बाद होने जा रही यूपी बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक के उद्घाटन या समापन सत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या किसी केंद्रीय मंत्री के संबोधित करने की संभावना है.

Advertisement
X
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (फाइल फोटो)
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दिन होगी यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
  • संबोधित कर सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

यूपी की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में कुछ समय से बदलाव की चर्चा थी. सरकार से लेकर संगठन तक बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मैराथन बैठकों के बाद संगठन में बदलाव हुआ है. पीएम मोदी के करीबी माने जाने वाले एके शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, कई अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का भी ऐलान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया था.

Advertisement

संगठन में बदलाव के बाद यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक 29 जून से होगी. 30 जून तक चलने वाली कार्यसमिति की इस मैराथन बैठक को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी संबोधित कर सकते हैं. इस बैठक की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यूपी बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजन को लेकर भी पार्टी में मंथन चल रहा है.

संगठन में बदलाव के बाद होने जा रही यूपी बीजेपी कार्यसमिति की इस बैठक के उद्घाटन या समापन सत्र को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या किसी केंद्रीय मंत्री के संबोधित करने की संभावना है. इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. साथ ही कार्यसमिति की बैठक में यूपी में कुछ ही महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि प्रदेश कार्यसमिति की ये बैठक बीएल संतोष के लखनऊ दौरे के बाद होगी. बीएल संतोष दो दिन के दौरे पर 21 जून को लखनऊ पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि बीएल संतोष के पिछले यूपी दौरे के दौरान जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई थी, उनको लेकर अब तक हुए काम-काज की थाह लेंगे. पिछले दिनों यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान भी बीएल संतोष उनके साथ रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement