scorecardresearch
 

2022 की तैयारी: सरकार, संगठन और संघ तीनों से अलग-अलग फीडबैक ले रही भाजपा की केंद्रीय टीम

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने जहां पहले दिन सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात करने के बाद देर रात मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ली. वहीं, मंगलवार को सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ आरएसएस के प्रांत और क्षेत्र प्रचारक के साथ भी बैठक कर फीडबैक लेंगे. 

Advertisement
X
बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित पार्टी नेता
बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित पार्टी नेता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में बीजेपी सब कुछ ठीक करने में जुटी
  • बीएल संतोष संघ प्रचारकों के साथ बैठक
  • केशव मौर्य और दिनेश शर्मा के साथ भी मीटिंग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन में बदलाव की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन अहम बैठक हुई. बीएल संतोष ने जहां पहले दिन सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों और यूपी प्रदेश के वरिष्ठ मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात करने के बाद देर रात मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी. वहीं, मंगलवार को सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ आरएसएस के प्रांत और क्षेत्र प्रचारक के साथ भी बैठक कर फीडबैक लेंगे.
 

Advertisement

योगी सरकार में पहली बार लिया जा फीडबैक 
दरअसल, योगी सरकार के अब तक के चार साल से ज्यादा के कार्यकाल में यह पहला मौका है, जब बीजेपी में राष्ट्रीय संगठन के नेता ने संगठन के पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात कर सूबे की जमीनी हालात का जायजा लिया हो. इससे पहले मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सामूहिक बैठकें होती थीं, लेकिन इस बार संगठन और सरकार के मंत्रियों के साथ सीधे आमने-सामने बैठकर फीडबैक लिया जा रहा है. यही वजह है कि अब इस बात की आशंकाओं को और बल मिलने लगा है कि क्या यूपी में किसी तरह का कोई बड़ा फेरबदल किया जाएगा. 

उत्तर प्रदेश में अगले साल शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर बीजेपी अभी से संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए सक्रिय हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और यूपी के पार्टी प्रभारी राधा मोहन सिंह पार्टी नेताओं और सरकार के मंत्रियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर 2022 के चुनाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. 

Advertisement

दोनों डिप्टीसीएम के साथ बीएल संतोष करेंगे बैठक

बीएल संतोष मंगलवार को सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलेंगे. केशव मौर्य के बाद वो दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद संगठन मंत्री प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना और फिर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अलग-अलग बैठक करेंगे. वहीं, आखिर में बीएल संतोष राज्य मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. एक मंत्री के साथ 20 से 25 मिनट बैठक का समय निर्धारित किया गया है. 

बीएल संतोष बीजेपी संगठन और योगी सरकार के मंत्रियों के साथ ही नहीं बल्कि आरएसएस के साथ भी अहम बैठक कर फीडबैक लेंगे. बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह मंगलवार को आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल और क्षेत्र प्रचारक अनिल के साथ लखनऊ के भारती भवन में बैठक करेंगे, जिसमें संघ के दूसरे नेता भी शामिल होंगे. इसके बाद वो यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ बीजेपी दफ्तर में मुलाकात करेंगे.  

योगी सरकार के एक-एक मंत्री से मुलाकात

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के सोमवार को लखनऊ पहुंचते ही बीजेपी दफ्तर में हाईलेवल की मीटिंग हुई. इसके बाद बीएल संतोष सबसे पहले मंत्री बृजेश पाठक, महेंद्र सिंह और दारा सिंह चौहान से मिले. इसके बाद मंत्री सुरेश खन्ना और जय प्रताप सिंह उनसे मिलने पहुंचे. मंत्री सुरेश खन्ना और जय प्रताप सिंह से काफी देर तक अलग-अलग बैठक हुई, जिसमें तमाम मुद्दों पर बात हुई.  साथ ही उन्होंने स्वाति सिंह और अंत में सतीश द्विवेदी से भी मुलाकात की. इस तरह बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने सोमवार को प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों से मुलाकात की. बाकी बचे मंत्रियों से मंगलवार को बैठक करेंगे. 

Advertisement

कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने का प्लान

बताया जा रहा है कि बैठक में इस मामले पर विमर्श हुआ कि बीजेपी कार्यकर्ता किस तरह से काम कर रहे हैं और उनमें नाराजगी तो नहीं है. मंत्री अपने साथ कामकाज का ब्यौरा लेकर पहुंचे थे जिसे उन्होंने साझा किया. सरकार की तरफ से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और संगठन के असहयोग से कार्यकर्ताओं में असंतोष और नाराजगी है. यूपी में विधानसभा का चुनाव करीब है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी पार्टी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण है. 

सोमवार को देर रात मुख्यमंत्री आवास पर करीब डेढ़ घंटे बैठक चली बैठक हुई, जिसमें योगी आदित्यनाथ सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा व सुनील बंसल भी उपस्थित थे. इस बैठक में पंचायत चुनाव  और अन्य राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए व्यापक कार्ययोजना बनाने पर भी जोर दिया गया. 

 

Advertisement
Advertisement