जीत का ऐसा नशा कि अबोध बच्चे की जान ले ली. एक नेता ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतता है. सपा विधायक की मौजूदगी में उसके समर्थक फायरिंग करते हैं और गोली लग जाती है आठ साल के बच्चे को. बच्चे को अस्पताल ले जाया जाता है और वहां उसे मृत घोषित कर दिया जाता है.
सपा समर्थक प्रत्याशी की जीत
घटना यूपी के शामली की है. यहां कैराना ब्लॉक प्रमुख का चुनाव था. रविवार शाम नतीजे घोषित हुए. सपा समर्थित प्रत्याशी नफीसा जीतीं. इसी ऐलान के साथ उनके समर्थक फायरिंग करने लगे. इसी दौरान रिक्शे से गुजर रहे आठ साल के समीर को गोली लग गई. वह अपने पिता अहसान के साथ जा रहा था.
ऐसे शुरू हुआ था जश्न-ए-जीत
चुनाव परिणाम घोषित होते ही कैराना से सपा के विधायक नाहिद हसन को समर्थकों ने कंधों पर उठा लिया. इसके बाद कुछ समर्थकों ने विरोधी पक्ष के समर्थकों पर चिल्लाते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे.
वारणसी में सपा का दबदबा, आजमगढ़ में पिछड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा ने आधी से ज्यादा सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम रखा. लेकिन सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इलाके आजमगढ़ में ही पार्टी को लोगों ने नकार दिया. सपा को 18 में से सिर्फ छह सीटें मिलीं. बीजेपी के खाते में चार सीटें आई, जबकि बीएसपी को दो मिलीं. बाकी छह सीटों पर बाहुबलियों के समर्थन वाले निर्दलीयों ने कब्जा किया.