scorecardresearch
 

ब्लॉक चुनाव में हिट रहा BJP का 'फैमिली फार्मूला', परिजनों ने कराया पार्टी का बेड़ा पार

यूपी में बीजेपी का मंत्रियों और विधायकों के परिवार के सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाने का फॉर्मूला हिट रहा. बीजेपी के फैमिली पॉलिटिक्स का नतीजा रहा कि पश्चिम से लेकर पूर्वांचल और रुहेलखंड से लेकर बुंदेलखंड तक मंत्री और विधायक अपने परिवार के सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
ब्लाक प्रमुख चुनाव: सीएम योगी को मिठाई खिलाते स्वतंत्र देव सिंह
ब्लाक प्रमुख चुनाव: सीएम योगी को मिठाई खिलाते स्वतंत्र देव सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बीजेपी को मिली जीत
  • मंत्री और विधायक के परिजन बने ब्लॉक प्रमुख
  • यूपी के 14 जिलों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया

उत्तरप्रदेश ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में बीजेपी 925 सीटों में से 648 सीटें जीतने में कामयाब रही. बीजेपी का मंत्रियों और विधायकों के परिवार के सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाने फॉर्मूला हिट रहा. बीजेपी के फैमिली पॉलिटिक्स का नतीजा रहा कि पश्चिम से लेकर पूर्वांचल और रुहेलखंड से लेकर बुंदेलखंड तक मंत्री और विधायक अपने परिवार के सदस्यों को ब्लाक प्रमुख बनाने में कामयाब रहे. सूबे के 14 जिले में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है, जहां विपक्षी दलों का खाता भी नहीं खुला. 

Advertisement

योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा बहराइच के कैसरगंज से चार बार के विधायक हैं. वे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अपने बेटे अभिषेक वर्मा को जिताने में कामयाब रहे. अभिषेक वर्मा बहराइच के मिहींपुरवा ब्लॉक से निर्विरोध चुनाव जीते हैं. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे सुब्रत शाही दूसरी बार ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीते हैं. सुब्रत शाही देवरिया के पथरदेवा ब्लॉक से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीते हैं. 

पशुधन राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद की बहू अनीता निषाद भी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीती हैं. अनीता निषाद देवरिया के गौरीबाजार ब्लॉक से चुनाव जीती हैं. वहीं, यूपी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बहू सविता मौर्य ने भी रायबरेली के दीनशाह गौरा ब्लॉक से चुनावी जीत दर्ज की है. प्रदेश सरकार के खाद्य व रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे अनुज प्रताप सिंह फतेहपुर के एराया ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. 

Advertisement
मोती सिंह अपने बेटे ब्लाक प्रमुख के साथ

वहीं, ब्लॉक प्रमुख पद से राजनीति की शुरुआत करने वाले राजेंद्र प्रताप सिंह के बेटे भी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बने हैं. राजेंद्र प्रताप सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ के मंगरौरा ब्लॉक से जीत हासिल की है. राजेंद्र प्रताप सिंह ने बेटे के साथ-साथ भतीजे को भी राजनीतिक में उतारा है. उनके भतीजे राकेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ के पट्टी ब्लॉक से निर्विरोध चुनाव जीते हैं.

विधानसभा अध्यक्ष के बेटे बने ब्लाक प्रमुख 

पांच बार से विधायक ह्रदय नारायण दीक्षित विधानसभा अध्यक्ष हैं. अब उनका बेटा दिलीप दीक्षित निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया है. दिलीप उन्नाव के हिलौली ब्लॉक से निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं. पशुधन दुग्धविकास मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह चौधरी के भतीजे की पत्नी, सुंदरी भी मथुरा के नंदगांव ब्लाक से निर्विरोध चुनी गई हैं. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री की बेटी सुगंधा सिंह, संभल के बनियाखेड़ा ब्लॉक से निर्विरोध चुनी गईं हैं. ये उनका पहला चुनाव था. 

शहरी विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता की पत्नी नीलम गुप्ता और प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार जैकी की पत्नी सुशीला सिंह अमौली ब्लाक से प्रमुख चुनी गई हैं. जौनपुर जिले के रहने वाले योगी सरकार में राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव के छोटे भाई की पत्नी पूनम यादव करंजकला ब्लॉक से ब्लाक प्रमुख चुनी गई हैं जबकि मुंगरा बादशाहपुर से पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह भाजपा से ब्लॉक प्रमुख चुने गए हैं. 

Advertisement

बीजेपी विधायक के परिजन भी बने ब्लाक प्रमुख

विधायक पंकज गुप्ता के भाई नीरज गुप्ता, विधायक धीरज ओझा के भतीजे सत्यम ओझा, संगीत सोम की पत्नी प्रीति सोम, राजीव कुमार सिंह के बेटे अतेंद्र विक्रम सिंह, पूर्न मंत्री अनुपमा जायसवाल के बेटे शिवम जायसवाल भी निर्विरोध चुनाव जीते हैं. महसी विधान सभा से बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह के बड़े भाई की पत्नी कृष्णावती देवी महसी ब्लाक से निर्वाचित हुई हैं. बीजेपी विधायक कृष्णा पासवान के पुत्र विकास पासवान ने हसुआ ब्लॉक से जीत हासिल की है.

सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में सदर विधानसभा से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह की मां वैशाली सिंह अमावां से ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं तो एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के बेटे पीयूष सिंह हरचंदपुर से ब्लॉक प्रमुख बने हैं. वहीं, इकौना से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर बीजेपी विधायक रामफेरन पांडेय की पत्नी मिथलेश पांडेय निर्वाचित हुईं हैं.

गोंडा सांसद के भाई की पत्नी बनी ब्लॉक प्रमुख

हरदोई टड़ियावां ब्लाक पिहानी विधानसभा से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश के पुत्र रवि प्रकाश ब्लॉक प्रमुख बने जबकि बालामऊ से बीजेपी विधायक रामपाल वर्मा के पुत्र निर्भय वर्मा  कोथावां विकास खंड से तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख बने. सवायजपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू के बड़े भाई की पत्नी श्रीमती अंजू सिंह भरखनी ब्लॉक प्रमुख बनी हैं.  

Advertisement

गोंडा से सांसद ब्रज भूषण सिंह के छोटे भाई की पत्नी अरुंधति सिंह नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख बनी हैं. मेहनौन से बीजेपी विधायक विनय द्विवेदी की पत्नी पूनम द्विवेदी इटियाथोक से ब्लॉक प्रमुख बनी हैं. गोंडा के कटरा बाजार से बीजेपी विधायक बावन सिंह के छोटे भाई की पत्नी ऋचा सिंह हलधरमऊ ब्लॉक से प्रमुख निर्वाचित हुई हैं. वहीं तरबगंज से बीजेपी विधायक प्रेम नारायण पांडेय के बेटे मनोज पांडेय तरबगंज ब्लॉक से निर्विरोध प्रमुख बने. गौरा से बीजेपी विधायक प्रभात वर्मा की अनुज वधू मधुलिका पटेल बभनजोत ब्लॉक से प्रमुख बनी हैं. 

बीजेपी विधायक की बेटी बनी ब्लाक प्रमुख 

झांसी से बीजेपी विधायक बिहारी लाल की बेटी ब्लाॉक प्रमुख बनी हैं. बलरामपुर में गैसड़ी विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद पर गैसड़ी से बीजेपी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के भांजे शक्ति सिंह निर्वाचित हुए हैं जबकि हरैया सतघरवा ब्लॉक में पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के भतीजे अविरल सिंह ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुए है. कुशीनगर के भाजपा सांसद विजय दूबे के पुत्र शशांक दुबे खड़ा से ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. भाजपा के मनोनीत राज्यमंत्री (गौरक्षा) अतुल सिंह के पुत्र विशाल सिंह कप्तानगंज ब्लॉक से प्रमुख बने. 

सपा में खूब चला परिवारवाद

वहीं, सपा के नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह रामकोला ब्लॉक से प्रमुख निर्वाचित हुए हैं. हाथरस में सदर विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू सासनी ब्लॉक से चुनाव जीती हैं और यूपी सरकार के पूर्व उर्जामंत्री रामवीर उपाध्याय के भाई रामेश्वर उपाध्याय मुरसान ब्लॉक से  चुनाव जीते हैं. वहीं, पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद की बहू अनीता निषाद गौरीबाजार से ब्लॉक प्रमुख चुनी गई है. सीतापुर में मिश्रिख से भाजपा विधायक की पत्नी मिथिलेश कुमारी मछरेहटा से ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं. 

Advertisement

बाराबंकी के सपा सदर विधायक सुरेश यादव की पत्नी आशा यादव निर्विरोध बंकी की ब्लॉक प्रमुख बनी है. वही सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा के छोटे भाई की पत्नी निर्विरोध सिरौली गौसपुर से ब्लॉक प्रमुख बनी हैं. सपा नेता व आजमगढ़ के पूर्व सांसद रमाकांत यादव की बहू और बेटे ब्लॉक प्रमुख बने हैं. रमाकांत यादव की बहू अर्चना यादव आजमगढ़ के फूलपुर ब्लॉक की प्रमुख चुनी गई हैं जबकि बेटे वरुण कांत को पवई ब्लॉक का प्रमुख चुना गया है.

चन्दौली में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद राम किशुन के छोटे भाई की पत्नी नियामताबाद ब्लॉक प्रमुख चुनी गई हैं. वहीं, सपा ने पूर्व सांसद रामकिशुन के भतीजे तेज नारायण को चन्दौली जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया था.लेकिन वो चुनाव हार गए थे.वही सपा के पूर्व मंत्री स्व0 विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की अनुज वधू बबिता सिंह रुपईडीह ब्लाक से प्रमुख निर्वाचित हुईं हैं. मिर्ज़ापुर के पटेहरा ब्लाक से रावर्ट्सगंज से सांसद पकौड़ी कोल की बहू गरिमा सिंह ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्वाचित हुई हैं.

 

Advertisement
Advertisement