scorecardresearch
 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर हमला, कहा- यूपी में ‘हिंसा’ का नाम ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया

लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस मसले पर योगी सरकार पर तंज कसा. 

Advertisement
X
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (फ़ाइल फोटो)
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (फ़ाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल व प्रियंका ने साधा योगी सरकार पर निशाना
  • ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा पर दिया बयान
  • लखीमपुर खीरी में महिला से बदसलूकी का किया जिक्र

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव (Block Pramukh Election) के नामांकन के दौरान कई जिलों से हिंसा की खबरें सामने आईं. इस बीच लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस मसले पर योगी सरकार पर तंज कसा. 

Advertisement

बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं: प्रियंका 

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, "कुछ सालों पहले एक बलात्कार पीड़िता ने बीजेपी विधायक के खिलाफ आवाज उठाई थी, उसे व उसके परिवार को मारने की कोशिश की गई थी. आज एक महिला का नामांकन रोकने के लिए बीजेपी ने सारी हदें पार कर दीं. सरकार वही, व्यवहार वही." 

राहुल गांधी का तंज 

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने योगी सरकार पर तंज कसा. राहुल ने कहा, "उत्तर प्रदेश में ‘हिंसा’ का नाम बदलकर ‘मास्टरस्ट्रोक’ रख दिया गया है." राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर शेयर की जिसमें बताया गया कि कैसे कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, उन्नाव, बहराइच में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा हुई. 

लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े गए.

पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए.

बदसलूकी मामले में एक्शन 

इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. पुलिस का दावा है कि महिला से बदसलूकी करने वाला युवक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थक है. दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement