scorecardresearch
 

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः नामांकन के दौरान इटावा और महराजगंज में भी झड़प, चले लाठी-डंडे

इटावा के भरथना कोतवाली क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख के चुनाव ने गुरुवार को खूनी रंग ले लिया. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र दौहरे पर कुछ नामजद हमलावरों ने जानलेवा हमला बोल दिया. हमले में उनके एक समर्थक को गोली लग गई.

Advertisement
X
इटावा में नामांकन दाखिल के दौरान कई जगह झड़प की घटना हुई (वीडियो ग्रैब)
इटावा में नामांकन दाखिल के दौरान कई जगह झड़प की घटना हुई (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भरथना ब्लॉक के भाजपा प्रत्याशी के समर्थक कमल को गोली लगी
  • सैफई ब्लॉक में लालू यादव की समधन मृदुला का निर्विरोध नामांकन
  • इटावा के जसवंत नगर में सास और बहू के बीच मुख्य मुकाबला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आज गुरुवार नामांकन का दिन बड़ा ही हलचल का दिन रहा जिस तरह से जिले में 8 ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) चुने जाने हैं, उसको लेकर कई जगह हंगामा बरपा रहा. शुरुआत में भरथना ब्लॉक से चर्चा शुरू हुई. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र दोहरे के समर्थक कमल यादव पर गोली चलाने का मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. महराजगंज जिले में भी नामांकन के दौरान हिंसा हुई. 

Advertisement

भाजपा के प्रत्याशी और घायल कमल ने सपा के ऊपर मारपीट एवं जान से मारने के लिए गोली चलाने के आरोप लगाए. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई कर अपनी देखरेख में नामांकन करवाया.

बसरेहर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 7 नामांकन
बसरेहर विकासखंड परिसर में बने सभागार में दोपहर 3 बजे तक 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. आरओ प्रशांत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवार के लिए 7 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं, जिसमें सपा प्रत्याशी राव सुनीत कुमार ने दो सेट, प्रसपा प्रत्याशी दिलीप कुमार उर्फ बब्लू ने तीन सेट वहीं डमी कैंडिडेट के तौर पर शरद ने एक सेट और दीपक कुमार ने एक सेट दाखिल कर ब्लाक प्रमुख चुनाव में हिस्सा लिया.

बसरेहर ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी के लिए जहां समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राव सुनीत कुमार मैदान में है तो वहीं शिवपाल के करीबी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप उर्फ बब्लू यादव ब्लॉक प्रमुख के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे ठोंक रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी बड़ी मुस्तैदी से इन प्रत्याशियों की हर गतिविधियों पर निगाह रखे हुए है. सुरक्षा की दृष्टि से बसरेहर विकासखंड परिसर को छावनी के रूप में परिवर्तित कर दिया गया था.

Advertisement

काफिला रोकने पर हुआ बवाल, चले लाठी-डंडे
नामांकन कराने जा रहे समाजवादी प्रत्याशी के काफिले को भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा बीच सड़क पर वाहन लगाकर रोक लिया गया. इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. जद्दोजहद के बाद सपा प्रत्याशी का नामांकन कराया गया, किंतु सपा के काफिले को वहीं से वापस लौटना पड़ा. इससे पूर्व ही बीजेपी प्रत्याशी राधा देवी पत्नी राकेश कुमार के द्वारा नामांकन कराया जा चुका था.
 
चकरनगर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन कराने जा रहे सपा प्रत्याशी सुनीता यादव पत्नी शिव किशोर यादव के काफिले को चकरनगर और नामांकन कार्यालय के बीच गनियावर सड़क मार्ग के समीप भाजपा प्रत्याशी राधा देवी के पति राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क मार्ग पर बीचों बीच दो कार लगाकर रोक लिया. बीजेपी कार्यकर्ता लाठी डंडा लेकर हावी हो गए.

इसे भी क्लिक करें --- यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः लखीमपुर खीरी में हंगामा, महिला प्रस्तावक के कपड़े फाड़े

इसी दौरान समाजवादी कार्यकर्ता भी लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए और दोनों के बीच लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्ष से लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. उक्त हमले में ही बीजेपी प्रत्याशी के पति राकेश यादव का भी सिर फूट गया. काफी जद्दोजहद के बाद काफिले से निकलकर प्रत्याशी के द्वारा नामांकन किया गया.

Advertisement

बताते चलें कि उपरोक्त घटना से पूर्व पुलिस क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार ने हाथ में पिस्टल लेकर सड़क मार्ग और किनारे पर खड़े भाजपाइयों को हटाने का प्रयास किया, तो इस मामले से नाराज बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय धाकरे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हाथ में पिस्टल लेकर धमकाने का आरोप लगाया. तदुपरांत पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं में वाद विवाद हुआ. इस मामले को एसडीएम चकरनगर ज्योत्सना बंधु ने वार्ता करते हुए शांत कराया.

जसवंत नगरः एक ही घर की सास-बहू ने किया नामांकन
अनुमोदनकर्ता बीडीसी द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज कर दिया गया. अब प्रसपा नेता और ब्लॉक प्रमुख परिवार की सास और बहू में से एक का ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है.

जसवंत नगर ब्लॉक प्रमुख पद के लिए निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव की पत्नी डॉ. अंजलि यादव और उनकी मां प्रोफेसर डॉ. बृजेश यादव, प्रसपा नेता की पत्नी श्रीमती संतोष यादव ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किया था तो वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी के रूप में स्थानीय भाजपा नेता सुग्रीव धाकरे की पत्नी अचिंता सिंह धाकरे ने ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया था.

उनके नामांकन में अनुमोदनकर्ता दिखाए गए बीडीसी राम अवतार द्वारा स्वयं पेश होकर अधिकारियों को बताया गया कि उनके अनुमोदनकर्ता के रूप में दिखाए गए प्रपत्रों पर हस्ताक्षर फर्जी तरीके से किए गए हैं तो प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई. अनुमोदनकर्ता बीडीसी रामौतार द्वारा नामांकन कक्ष में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख पद की भाजपा प्रत्याशी अचिंता सिंह धाकरे का नामांकन खारिज कर दिया गया.

Advertisement

भरथना ब्लॉक में खूनी खेल
इटावा की कोतवाली भरथना क्षेत्र के वहारपुरा नहर पटरी मल्हौसी मार्ग की सनसनीखेज घटना  हो गई. भरथना कोतवाली क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख के चुनाव ने गुरुवार को खूनी रंग ले लिया. जिसके चलते क्षेत्र के भरथना ब्लॉक प्रमुख पद के भाजपा प्रत्याशी राघवेन्द्र दौहरे पर कुछ नामजद हमलावरों ने जानलेवा हमला बोल दिया. विरोध करने पर प्रत्याशी के समर्थक को हमलावरों ने गोली मार दी जिससे समर्थक कमल यादव गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर पड़े.

घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस सरकारी एंबुलेंस के मौके पर पहुंच गए और घायल कमल को इलाज हेतु पहले भरथना फिर जिला चिकित्सालय भेजा गया. जहां से घायल को मुख्यालय के जे के हॉस्पिटल से सैफई रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. पुलिस ने 4 नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ताखा ब्लॉक में प्रसपा प्रत्याशी का निर्विरोध नामांकन
ताखा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए केवल एक ही नामांकन हुआ. यह नामांकन प्रीति यादव ने किया और इनके पति ध्रुव सिंह शिवपाल सिंह यादव के करीबी माने जाते हैं और ताखा से सपा- भाजपा के प्रत्याशी ने किसी प्रकार का कोई नामांकन नहीं किया. इसलिए बसपा के खाते में एक ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध घोषित हुआ है.

Advertisement

सैफई में सपा प्रत्याशी का निर्विरोध नामांकन
समाजवादी पार्टी के प्रमुख का गांव सैफई ब्लॉक में निर्विरोध नामांकन हुआ. समाजवादी परिवार की बहू मृदुला यादव जो कि लालू यादव की समधन है उनका नामांकन निर्विरोध हुआ है. सैफई की सीट पर लंबे समय से ब्लॉक प्रमुख पद की सपा परिवार की दावेदारी चली आ रही है.

मृदुला यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की मां हैं. वह निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख रही हैं और इस बार भी ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है. नामांकन के समय उनके साथ तेज प्रताप यादव और मृदुला यादव की बहू लालू यादव की बेटी राजलक्ष्मी भी मौजूद रहीं.

बढ़पुरा ब्लॉक में सपा-भाजपा में काँटे की टक्कर
बढ़पुरा ब्लॉक में सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. समाजवादी पार्टी से आनंद यादव उर्फ टेंटी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से गणेश राजपूत चुनाव मैदान में है यहां पर दोनों लोगों के समर्थन में लगभग बराबर बीटीसी के सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी की सदर विधायक का क्षेत्र होने की वजह से बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव रोचक होने वाला है. फिलहाल सपा और भाजपा का दोनों का नामांकन शांतिपूर्ण रहा.

महेवा ब्लॉक में नामांकन के दिन गाली-गलौज

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आमने-सामने कांटे की टक्कर पर रहे हैं. नामांकन के दिन गाली गलौज और अभद्र पूर्ण वर्चस्व की ताकत दिखाने से पीछे नहीं रहे. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि महेवा ब्लॉक में समाजवादी पार्टी की सीट अधिक मजबूत है और इनके पक्ष में बीडीसी के सदस्य अधिक होने की कारण चुनाव एकतरफा हो सकता है.

Advertisement

महाराजगंज जिलाः सदर ब्लॉक में धक्का-मुक्की के बीच नामांकन

महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक में प्रमुख पद के नामांकन के दौरान हंगामा शुरू हो गया. भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर मुड़िला निवासी जयप्रकाश उर्फ साधु गुप्ता ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इसको लेकर तेजी से बदले घटनाक्रम में बुधवार की आधी रात साधु गुप्ता और उनके पुत्र आकाश गुप्ता समेत पांच के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया.

इसे भी क्लिक करें --- यूपीः 67 जिला पंचायतें जीती लेकिन क्षत्रिय बाहुबलियों के सामने बेबस ही रही बीजेपी

चुनाव के लिए जब नामांकन का समय आया तो भाजपा प्रत्याशी सोनी पत्नी विवेक ने पहले नामांकन दाखिल कर दिया. इसके बाद जैसे ही प्रतिद्वंदी अनीता पत्नी जयप्रकाश नामांकन करने ब्लॉक गेट पर पहुंची तो हंगामा शुरू हो गया. नामांकन की कोशिश शुरू हो गई लेकिन धक्का-मुक्की और हंगामा पर विरोधी भाजपा समर्थकों पर भारी पड़े.

गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष में नामांकन के दौरान हुई घटना से सबक लेते हुए अनीता के समर्थकों ने घेराबंदी मजबूत कर लिया. विरोधी रोकने पहुंचे तो धक्का-मुक्की के बीच अनीता को ब्लॉक परिसर के अंदर पहुंचा दिया. वहां भी भाजपा प्रत्याशी के पति कुछ समर्थकों के साथ पहुंच गए. झड़प शुरू हो गई. पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई.

Advertisement

सीओ सदर के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किया गया. इसके बाद भाजपा की प्रतिद्वंदी नामांकन पत्र दाखिल कर पाईं. पुलिस कर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अनीता को घर तक पहुंचाया गया. (इनपुट- इटावा से अमित तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement