scorecardresearch
 

यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनावः सिद्धार्थनगर में पूर्व स्पीकर के हाथ से पर्चा छीना, कार में तोड़फोड़

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा ब्लॉक पर नामांकन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी फूलमति पांडेय का नामांकन करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने उनसे पर्चा छीन कर फाड़ दिया.

Advertisement
X
माता प्रसाद पांडेय से पर्चा छीनते अराजक तत्व के लोग (वीडियो ग्रैब)
माता प्रसाद पांडेय से पर्चा छीनते अराजक तत्व के लोग (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माता प्रसाद ने 4 सेट में पर्चा खरीदा सिर्फ एक पर्चा फाड़ सके उपद्रवी
  • सिद्धार्थनगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी का शीशा तोड़ा गया
  • प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों के नामांकन के दौरान कई जगह बवाल

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख (UP Block Pramukh Elections) के चुनावों को लेकर हलचल, हंगामा और मारपीट का दौर जारी है. सिद्धार्थनगर जिले के इटवा ब्लॉक पर भी नामांकन करने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इससे पहले सीतापुर, श्रावस्ती और अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में झड़प, हाथापाई और फायरिंग तक की नौबत आ गई थी.

Advertisement

इटवा ब्लॉक पर नामांकन के दौरान हंगामा तब शुरू हुआ जब प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय अपनी पत्नी फूलमति पांडेय का नामांकन करने पहुंचे थे, उसी समय उनसे धक्का-मुक्की कर कुछ अराजक तत्वों ने पर्चा छीन कर फाड़ दिया. यही नहीं साथ ही कुछ उपद्रवियों ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. आरोप है कि सपाइयों ने जमकर नारेबाजी की.

3 सेट में दाखिल किया नामांकन

हालांकि माता प्रसाद पांडेय ने अपनी पत्नी के लिए 4 सेट में पर्चा खरीदा था. अराजक तत्वों के हाथ सिर्फ एक पर्चा ही लगा. बाद में माता प्रसाद पांडेय की पत्नी ने 3 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया.

इसे भी क्लिक करें --- यूपीः 67 जिला पंचायतें जीती लेकिन क्षत्रिय बाहुबलियों के सामने बेबस ही रही बीजेपी

Advertisement

यह मामला आज गुरुवार दोपहर लगभग 1 बजे का है. इस घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में सपा के लोग पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की. इस सारे घटनाक्रम के दौरान वहां पर पुलिस फोर्स भी मौजूद थी. उन्होंने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया.

बेसिक शिक्षा मंत्री पर लगा आरोप

पूरे घटनाक्रम पर माता प्रसाद पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों ने ब्लॉक पर आते ही मेरे साथ धक्का-मुक्की कर मेरा पर्चा छीनकर फाड़ दिया. साथ में धक्का मुक्की भी की गई.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह सब इटवा से भाजपा के विधायक और प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी के इशारे पर हो रहा है.

अन्य जगहों पर भी हिंसा

सीतापुर में भी गुरुवार को नामांकन के दौरान राउंड फायरिंग की गई. नामांकन पत्र नहीं मिलने को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया. जानकारी के मुताबिक, भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत हुई, जिसके बाद फायरिंग की गई. इसमें एक युवक समेत कुल तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. 

श्रावस्ती में भी नामाकंन पत्र को लेकर बवाल हुआ. नामाकंन पत्र ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर हंगामा किया गया. सपा प्रत्याशी और उनके समर्थक इस दौरान इकौना के ब्लॉक परिसर में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा. इस बीच दोनों पक्षों में जमकर झड़प हुई.

Advertisement

सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र दाखिल करने नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने नारेबाजी की. माहौल बिगड़ने पर पुलिस और पीएसी की तैनाती करनी पड़ी.

दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी- ADG

नामांकन के दौरान कई जगहों पर हुई हिंसा के बारे में उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि आज 825 ब्लॉक में से 14 ब्लॉकों से कुछ गड़बड़ी की सूचना मिली है. ये जो घटनाएं हुई हैं वो मतदान स्थल से दूर हुई. आपस में लोगों ने मारपीट की है. दो पक्षों के आमने-सामने आ जाने पर भी वाद-विवाद हुआ है. हालांकि कुछ पर्चे छीनने की भी शिकायत मिली है. 

उन्होंने कहा कि इन तमाम मामलों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
(इनपुट - अनिल तिवारी)

 

Advertisement
Advertisement