scorecardresearch
 

यूपी बोर्ड: 10वीं की परीक्षा में बांट दिया 12वीं का पेपर

शिक्षा और परीक्षा को लेकर यूपी सरकार और प्रशासन कितनी संजीदा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाराणसी में शुक्रवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान 12वीं का पर्चा बांट दिया गया. यूपी बोर्ड में प्रशासनिक लापरवाही और नकल को लेकर सरकार इससे पहले भी भद पिटवा चुकी है.

Advertisement
X
(Symbolic Image)
(Symbolic Image)

शिक्षा और परीक्षा को लेकर यूपी सरकार और प्रशासन कितनी संजीदा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वाराणसी में शुक्रवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान 12वीं का पर्चा बांट दिया गया. यूपी बोर्ड में प्रशासनिक लापरवाही और नकल को लेकर सरकार इससे पहले भी भद पिटवा चुकी है.

Advertisement

ताजा मामले में हाथी बरनी इंटर कालेज में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान 12वीं का पर्चा बांट दिया गया. खास बात यह है कि प्रशासन को अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब परीक्षार्थियों ने गलत पेपर बांटे जाने की शिकायत की. इस लापरवाही पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र को डिबार करने के साथ ही जांच कराने का निर्देश दिया है.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पहली पारी में सुबह 7.30 बजे से हाईस्‍कूल अंग्रेजी की परीक्षा थी, लेकिन सेवापुरी के हाथी बरनी केंद्र पर इंटर अंग्रेजी का सेकेंड पेपर बांट दिया गया. घबराए परीक्षार्थियों ने इसकी सूचना केंद्र व्यवस्थापक को दी, जिसके बाद आनन-फानन में केंद्र व्यवस्थापक ने इंटर का पर्चा वापस लेकर छात्रों को हाईस्कूल का पर्चा दिलवाया.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने गड़बड़ी की सूचना फौरन बोर्ड को दी और परीक्षा केंद्र को डिबार करने के साथ ही अन्य कार्रवाई की सिफारिश की गई है. केंद्र व्यवस्थापक राजेश कुमार पाठक ने बताया परीक्षा प्रभारी ने गलती से इंटर अंग्रेजी के पेपर का लिफाफा खोल दिया था.

Advertisement
Advertisement