साल 2014 के 3 मार्च से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में पहली बार छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
प्रदेश के 10,500 केंद्रों पर 71,20,265 छात्र परीक्षा देंगे. हाईस्कूल की परीक्षाएं 3 से 21 मार्च तथा इंटरमीडिएट की 3 मार्च से 4 अप्रैल तक होंगीं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक बासुदेव यादव ने बताया कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 10 जनवरी से 10 फरवरी तक होंगी.
इंटरमीडिएट का नतीजा मई के आखिरी हफ्ते में और हाईस्कूल का इसके दो दिन बाद घोषित किया जाएगा. इस बार ये परीक्षाएं पिछले साल की तुलना में नौ दिन पहले शुरू हो रही हैं.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 7.30 से 10.45 बजे और 2 से 5.15 बजे तक होंगी. हाईस्कूल में इस बार 39,93,199 तथा इंटर में 31,27,066 विद्यार्थी परीक्षा देंगे.