उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिरोही का लंबी बीमारी की वजह से दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हो गया. सिरोही लीवर की बीमारी चलते दिल्ली के अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे. विधायक के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है. सिरोही बीजेपी विधानमंडल के मुख्य सचेतक भी थे.
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा, 'बुलंदशहर सदर से विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूं.उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें.
बुलंदशहर सदर से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूँ।
उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2020
बता दें कि वीरेंद्र सिरोही बुलंदशहर सदर से विधायक थे और पूर्व में कैबिनट मंत्री भी रहे चुके थे. वीरेंद्र सिरोही का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 10 बजे तकबुलंदशहर पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 70 साल बाद नवरात्रों में रामलला अपने जन्मस्थान से थोड़ी दूर विराजेंगे!
बता दें कि वीरेंद्र सिंह सिरोही ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से हाजी अलीम को 32 हजार मतों से मात दिया था. इससे पहले 2012 में अलीम ने सिरोही को पांच हजार मतों से हराया था, जिसका उन्होंने 2017 में बदला लिया था. सिरोही पूर्व सीएम कल्याण सिंह के करीबी नेताओं में गिने जाते थे.