उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड (UP Bundelkhand Banda) के बांदा में केंद्र सरकार के जलशक्ति विभाग की नमामि गंगे 'हर घर नल, हर घर जल' परियोजना की पाइप लाइन फिसलने से एक महिला की दबकर मौके पर मौत हो गई. बताया जा रहा है महिला लकड़ी लेने गई थी, तभी अचानक पाइप लाइन खिसक गई. महिला इसकी चपेट में आकर उसके नीचे दब गई. आसपास के ग्रामीणों ने परिजन को सूचना दी. प्रशासन की लापरवाही और देर से पहुंचने पर आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और स्टेट हाइवे जाम कर दिया.
स्टेट हाइवे जाम होने की सूचना पर ADM नमामि गंगे सहित सीओ व आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. यह मामला तिंदवारी थाना के बेंदा घाट का है.
घटना के एक घंटे तक नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे नमामि गंगे परियोजना के पाइप रखे हैं. मृतक महिला 55 वर्षीय उषा वहीं लकड़ी काट रही थी, तभी एक पाइप फिसल गया. पाइप की चपेट में आने से महिला की दबकर मौत हो गई. लोगों का कहना है कि यहां सड़क किनारे पाइप रखे हुए हैं. आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन की लापरवाही से ये सब हो रहा है. आज घटना के एक घंटे तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. जब शव को रखकर रोड जाम कर दिया गया, तब पुलिस पहुंची. उसी दौरान ग्रामीणों से तीखी नोकझोंक भी हुई. परिजन लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल सीओ ने आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगी आगे की कार्रवाई
इस मामले में सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि तिंदवारी थाना क्षेत्र बेंदा घाट में एक होटल के पास नमामि गंगे परियोजना के पाइप रखे हैं. यहां लकड़ी काटने पहुंची महिला पाइप लाइन फिसलने से दब गई, जिसकी मौत हो गई. इसके विरोध में लोगों ने जाम लगा दिया था. समझाकर जाम खुलवाया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: सिद्धार्थ गुप्ता