उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रेनी दरोगाओं से भरी बस संतुलन बिगड़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 18 दरोगा घायल हो गए हैं जबकि तीन दरोगाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल दरोगाओं को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बीती रात हुआ हादसा
उन्नाव में बीती देर रात ट्रेनी दरोगाओं को लेकर इटावा से वापस लौट रही प्राइवेट बस अनियांत्रित होकर पलट गई. ये घटना हरदोई-उन्नाव मार्ग पर माखी थाना क्षेत्र में हुई. इस बस में 57 ट्रेनी दरोगा सवार थे, जिनमें से 18 घायल हो गए.
तुरंत भेजा गया अस्पताल
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से दरोगाओं को सफीपुर के सीएचसी भेजा जिसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके आलावा तीन दरोगाओ को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.