यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उपचुनाव में डबल जीत हासिल की है. रामपुर और आजमगढ़ में हुई चुनौतीपूर्ण लड़ाई को जीत में बदल कर पार्टी ने 2024 के लिए दूरगामी संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से ज्यादा सीटों के बाद विधान परिषद में सभी सीटों पर जीती और अब उपचुनाव की दोनों सीटों पर जीत दर्ज की.
बिना भेदभाव के योजनाओं को पहुंचाने में कामयाब रहे
सीएम ने कहा कि दिनेश लाल यादव निरहुआ और घनश्याम सिंह लोधी की जीत पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास का प्रतीक है. डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के जन योजनाओं को पहुंचाने में कामयाब रही. गरीब कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाने की अभियान को इस जीत से 2024 की विजयश्री के लिए संदेश दिया है.
लोकसभा की सभी सीटें जीतने की ओर बढ़ रहे
जातिवाद और परिवारवादी ताकतों को जनता ने जवाब दिया कि किसी भी तरीके से उन्हें अब स्वीकारा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस जीत ने यह साफ कर दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी 80 सीटों में 80 सीटों की ओर बढ़ रही है. सीएम ने घनश्याम सिंह लोधी और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को इस जीत के लिए बधाई दी है.
900 वोट के पोलिंग बूथ पर 6 वोट: आजम
रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद सपा विधायक आजम खान ने कई सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं, न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं.
मुसलमानों की बस्ती में जहां 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया. जिस तरह से वोट डाले गए, हम इसे अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं. मालूम हो कि बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने 42,192 वोटों से सपा उम्मीदवार असीम रजा को हरा दिया है.
धर्मेंद्र ने ईवीएम से खिलवाड़ का लगाया आरोप
वहीं आजमगढ़ उपचुनाव में हारे सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने ईवीएम से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. हालांकि उन्होंने यह आरोप काउंटिंग शुरू होने से पहले लगाया था. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें धर्मेंद्र स्ट्रॉन्गरूम में जाने की जिद करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें अंदर जाने से रोक देता है.